Move to Jagran APP

Corona virus Panic: रेल यात्रियाें में भी दहशत, चार दिन में 14 लाख ने कैंसिल कराए टिकट

कोरोना वायरस की दहशत रेल यात्रियों पर भी नजर आ रहा है। पिछले चार‍ दिनों में करीब 14 लाख रेल यात्रियों ने अपने ट्रेन टिकट कैंसिल कराए हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 19 Mar 2020 10:36 AM (IST)Updated: Thu, 19 Mar 2020 02:59 PM (IST)
Corona virus Panic: रेल यात्रियाें में भी दहशत, चार दिन में 14 लाख ने कैंसिल कराए टिकट

अंबाला, [दीपक बहल]। कोरोना वायरस COVID-19 का खौफ रेल यात्रियों पर भी नजर आ रहा है। पिछले चार दिनों में हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू-कश्मीर में 14 लाख से अधिक यात्रियों ने अपने रेल टिकट रद करवाऐ हैं। इससे रेलवे के राजस्व में 10 करोड़ से अधिक की कमी आई है। ऑनलाइन टिकट का रिफंड रेलवे स्टेशनों से भी काफी अधिक है। अंबाला और फिरोजपुर मंडल में पिछले चार दिनों में यात्रियों ने अपनी टिकटें अधिक रद करवानी शुरू कर दी हैं। कालका और शिमला में विदेशी यात्रियों में कमी आई है।

loksabha election banner

सतर्कता बरतते हुए रेलवे ने भी कई ट्रेनों को खुद ही रद कर दिया। इनमें जबलपुर-अटारी एक्सप्रेस भी शामिल है। यह ट्रेन सप्ताह में शनिवार, रविवार, मंगलवार और बुधवार को चलती है। साथ ही इनका रिफंड भी जारी किया जा रहा है। अंबाला और फिरोजपुर मंडल में पिछले चार दिनों में यात्रियों ने अपनी टिकटें अधिक रद करवानी शुरू कर दी हैं।

अंबाला रेल मंडल की बात करें तो अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर 14 तारीख को जहां 209 यात्रियों ने टिकट रद कराया, वहीं 17 तारीख को यह संख्या बढ़कर 497 पहुंच गई। 14 तारीख को 209 यात्रियों को 17,325 रुपये रिफंड किए गए। 15 तारीख को 311 यात्रियों को एक लाख 33 हजार 400 रुपये, 16 को 461 यात्रियों को एक लाख 96 हजार 450 और 17 को 497 यात्रियों को एक लाख 41 हजार 620 रुपये रिफंड किए गए।

इसी प्रकार चंडीगढ़ स्टेशन में 14 तारीख को 303 यात्रियों को 1 लाख 52 हजार 430 रुपये, 15 को 237 यात्रियों को 1 लाख 58 हजार 85 रुपये, 16 को 500 यात्रियों को 2 लाख 31 हजार 40 रुपये, 17 को 580 यात्रियों को 2 लाख 65 हजार, 175 रुपये रिफंड किए गए। इसी प्रकार अंबाला मंडल के अधीन सहारनपुर स्टेशन पर 14 तारीख को 514 यात्रियों को 1 लाख 72 हजार 880 रुपये, 15 को 413 यात्रियों को 1 लाख 63 हजार 260 रुपये, 16 को 533 यात्रियों को 2 लाख 40 हजार 385 रुपये, 17 को 502 यात्रियों को 1 लाख 64 हजार, 415 रुपये रिफंड किए गए।

फिरोजपुर मंडल में 7.95 करोड़ रुपये रिफंड जारी

वहीं फिरोजपुर मंडल की बात करें पंजाब, जम्मू-कश्मीर में पिछले चार दिन में 12 लाख 80 हजार 98 यात्रियों ने टिकट रद कराए जिनको 7.95 करोड़ रुपया रिफंड किया गया है। 13 तारीख को 28,863 यात्रियों ने अपनी यात्रा रद की। इन लोगों को एक करोड़, 81 लाख 96 हजार 696 रुपये रिफंड किए गए। 14 तारीख को यात्रियों की संख्या बढ़कर 33089 हो गई जिनको 2 करोड़, 5 लाख 82 हजार 143 रुपये रिफंड दिया गया। 15 तारीख को 24,923 यात्रियों को एक करोड़ 54 लाख 48 हजार 868 रुपये दिए गए। 16 मार्च को टिकट रद कराने वाले 41,223 यात्रियों को दो करोड़ 52 लाख 81 हजार 293 रुपये रिफंड किए गए।

अंबाला रेल मंडल में टिकटें फिरोजपुर मंडल की तुलना में कम रद की गई है। अंबाला मंडल में हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और सहारनपुर में तीन दिन में 36,528 यात्रियों ने टिकट रद करवाया। 14 मार्च को 12,160 यात्रियों ने टिकट रद करवाया जिन्हें 61 लाख 61 हजार 742 रुपये रिफंड दिया गया। इसी प्रकार 15 मार्च को 10,113 यात्रियों को 52 लाख 8 हजार 563 और 16 को यह आंकड़ा बढ़कर 14255 पहुंच गया। इन यात्रियों को 73 लाख 96 हजार 745 रुपये रिफंड दिया गया।

ऑनलाइन टिकटों का रद आंकड़ा इससे भी अधिक

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) के माध्यम से टिकट बुकिंग कराने वाले यात्रियों के टिकट रद कराने का आंकड़ा दोनों मंडलों से अधिक है। लाखों लोगों ने टिकट रद की है। रिफंड भी उनके खातों में पहुंच गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.