Move to Jagran APP

बाल दिवस पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांधा

जागरण संवाददाता,अंबाला: जिलेभर के स्कूलों में बुधवार बाल दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। छात्रों ने चाचा नेहरू को याद किया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Nov 2018 01:07 AM (IST)Updated: Thu, 15 Nov 2018 01:07 AM (IST)
बाल दिवस पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांधा
बाल दिवस पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांधा

जागरण संवाददाता,अंबाला: जिलेभर के स्कूलों में बुधवार बाल दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। छात्रों ने नाटक के माध्यम से बाल दिवस का महत्व समझाया। फिल्मी गीतों पर छात्रों ने नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

loksabha election banner

अक्षिता व अकांक्षा ने दी गीतों की प्रस्तुति

जासं, अंबाला: मेजर आरएन कपूर डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में छात्रों ने सामूहिक नृत्य पेश कर समां बांध दिया। ¨प्रसिपल आरपी राठी की अध्यक्षता एवं निगरानी में चाचा नेहरू के जीवन से संबंधित कुछ बातों पर स्पीच प्रस्तुत की गई। अक्षिता व शिक्षक अकांक्षा ने गीतों की प्रस्तुति दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे विद्यार्थी

जासं, अंबाला: केंद्रीय विद्यालय नंबर तीन में नेहरू जी के चित्र पर ¨प्रसिपल सीमा महेन्द्रू व अन्य सदस्यों ने श्रद्धा सुमन अर्पण किए। बाल मेले के अंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा स्वागत गीत, समूह गान, एकल तथा समूह नृत्य ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

बैलून व कपल दौड़ में रहा शानदार प्रदर्शन

जासं, अंबाला: एसएस लिटिल ऐंजल्स कान्वेंट स्कूल मछोंडा में मार्निंग असेम्बली में बाल दिवस बारे जानकारी दी गई। ¨प्रसिपल ममता शर्मा ने बताया कि छात्रों ने फ्रॉग दौड़, बैलून, कपल आदि में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खूब मनोरंजन किया।

बच्चों ने टिफिन पार्टी का उठाया लुत्फ

जासं अंबाला: द एसडी विद्या स्कूल छावनी में बच्चों ने गेट व स्कूल प्रांगण को गुब्बारों से सजाया। ¨प्रसिपल नील इंद्रजीत कौर संधु ने बताया कि बच्चों को प्रेरणादायक फिल्में दिखाई गईं और टिफिन पार्टी का लुत्फ उठाया। बच्चे रंग बिरंगी वेशभूषा में पहुंचे।

बच्चों ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए

जासं, अंबाला: कलरेहड़ी स्थित मर्सी होम में टूंडला, पंजोखरा व क्षेत्रवासियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। चिल्ड्रेन डे पर मर्सी होम के बच्चों ने देश भक्ति के गानों पर डांस कर सबका मन मोह लिया। चॉकलेट केक व फ्रूटी पकौड़े के साथ रात्रि भोज भी किया।

बच्चों के प्रति लगाव व स्नेह का प्रतीक बाल दिवस: शीतल

जासं, अंबाला: जीएमएन पब्लिक स्कूल छावनी में बच्चों को बाल दिवस का महत्व समझाया। ¨प्रसिपल शीतल शर्मा ने कहा कि बच्चों के प्रति उनके लगाव और स्नेह की वजह से इस दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

स्थापना दिवस पर दी बधाइयां

अंबाला: नेहरू युवा केंद्र अंबाला की ओर से शहीद भगत ¨सह युवा विकास मंडल कलरेहड़ी में नेहरू युवा केंद्र संगठन स्थापना दिवस मनाया गया। नेहरु युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक साहिब ¨सह ने पंडित जवाहरलाल नेहरु को फूल माला अर्पित की।

हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत कर बटोरी तालियां

जासं, अंबाला: राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामबाग रोड में सांस्कृतिक कार्यक्रम में हरियाणवी नृत्य कर समां बांध दिया, वहीं बच्चों ने एक के एक प्रस्तुति दी। ¨प्रसिपल रमेश बत्तरा ने बताया कि कार्यक्रम में डिप्टी सीएमओ डॉ. रोहित बत्तरा व बीईओ अंबाला र¨वद्र मुख्य रूप से शामिल रहे।

फैंसी ड्रेस पोशाकों में पहुंचे बच्चे

जासं, अंबाला: मुसद्दी लाल आर्य कन्या उच्च विद्यालय में बंगाली मोहल्ला में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई। ¨प्रसिपल सरिता अधलखा ने बताया कि छात्रों ने भाषण के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने शानदार प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। इस मौके पर संतोष खरबंदा, प्रधान विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

अतविक तिवारी ने पहली सबसे सुंदर पोशाक

जासं, अंबाला: किड्स ¨कग्डम प्लेवे स्कूल में फैंसी ड्रेस के अंदर बच्चे पहुंचे। ¨प्रसिपल मैडम रशमी गुप्ता ने बताया कि प्री नर्सरी की अतविक तिवारी ने पहला, पथ भारद्वाज ने दूसरा व प्रियशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बच्चों को दिखाई बाल फिल्म

अंबाला: सिख ग‌र्ल्ज हाई स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। ¨प्रसिपल सुख¨जद्र कौर ने बताया कि प्री-प्राइमरी व अन्य बच्चों ने गीत, नृत्य, चित्रकला, फैंसी पोशाक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बाल फिल्म दिखाई गई और बच्चों को खाने के लिए रिफ्रेशमेंट दी गई।

खेलों में बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया

जासं, अंबाला: स्नेह आंचल मॉडल स्कूल में बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न खेल हुए। बच्चों को बाल दिवस के बारे में बताया और कहा कि इस दिन चाचा नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे। तभी से इस दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

बच्चों को दी बाल दिवस की बधाई

जासं, अंबाला: हरियाणा प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार जनकल्याण समिति द्वारा अंबाला शहर सेक्टर 9 में लेख व चित्रकला प्रतियोगिता हुई। समिति के प्रदेशाध्यक्ष आनंद मोहन शुक्ला ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.