Anil Vij का विपक्षी दलों पर निशाना, कहा- हिंदुस्तान में एक जमात पैदा हो गई है जो हर अच्छे काम का विरोध कर रही

Haryana गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि लोकतंत्री रूपी नए मंदिर का जो भी राजनीतिक पार्टियां बहिष्कार कर रही है। हर देशभक्त को उन पार्टियों का बहिष्कार कर देना चाहिए। हिंदुस्तान में एक जमात पैदा हो गई है जो हर अच्छे काम का विरोध कर रही है।