एबुंलेंस बनी पिक बसें को दोबारा से बसों में तब्दील होने का इंतजार

कोरोना की स्थिति सही होने के बाद भी रोडवेज की पांच पिक मिनी बसें अभी भी एंबुलेंस बनी हुई है। लेकिन इन बसों को दोबारा बस में तब्दील करने का इंतजार है। अगर इन एंबुलेंस बसों को दोबारा बसों में तब्दील कर दिया जाए तो काफी साहूलियत होगी।