Ambala Crime: प्रापर्टी कब्जाने के लिए जान की दुश्मन बन बैठी बहू, मारने की नीयत से कई बार किया सास पर हमला

बलिदानी सैनिक की 72 वर्षीय पत्नी को उसकी बहू कमरे में बंद करके तरह-तरह से प्रताड़ित कर रही थी। अपने मायके वालों के साथ मिलकर उसके ऊपर मकान नाम कराने का दबाव बनाया। जब उसने मना किया तो डंडों से पिटाई की।