Ambala News: CIA ने बिहार के टॉप 10 श्रेणी के 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार, लूट चुके हैं करोड़ों का सोना
सीआईए ने बिहार के टॉप 10 मोस्ट वांटेड में शामिल दो अपराधियों को धर दबोचा है। दोनों बदमाश बिहार के सुबोध सिंह गैंग के मुख्य सदस्य हैं। ये हरियाणा में भी कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इन अपराधियों को सीआईए ने अंबाला जीटी रोड स्थित हवेली के पास से गिरफ्तार किया है। ये अपराधी करोड़ों रुपये के सोने की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
By Edited By: Deepak SaxenaUpdated: Fri, 10 Nov 2023 11:11 PM (IST)
जागरण संवाददाता, अंबाला। अम्बा मार्केट में मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस की शाखा में 04 अगस्त को हुए डकैती के प्रयास मामले में सीआईए-1 को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीआईए ने बिहार के टॉप-10 मोस्ट वांटेड जो पहले भी हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे चुके थे, उनमें शामिल दो अपराधियों को धर दबोचा है। दोनों बदमाश बिहार के सुबोध सिंह गैंग के मुख्य सदस्य हैं। आरोपित अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हुए हैं जोकि हरियाणा में कई जगह वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
सीआइए-1 की टीम ने इंस्पेक्टर हरजिंद्र सिंह की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को अंबाला जीटी रोड स्थित हवेली के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से सीआईए ने अवैध पिस्टल, दो मैग्जीन और 7 जिंदा रौंद भी बरामद हुए हैं।
आरोपितों की पहचान बिहार के गांव भरपुरा जिला सारण निवासी रोहित और अनु के तौर पर की गई है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बिहार नंबर की एक गाड़ी भी रिकवर की है। नाकाबंदी के दौरान आरोपितों से मिली स्विफ्ट कार जिसका नंबर बीआर 01एचजी-4969 की जब तलाशी ली गई तो इसमें से अवैध हथियार बरामद हुए।
आरोपितों ने पश्चिम बंगाल में लूटा था करोड़ों का सोना
पत्रकारवार्ता के दौरान एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि आरोपित रोहित के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन आरोपी दो मुकदमों में वांछित था। बदमाशों ने पश्चिम बंगाल में 29 अगस्त को डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें बदमाशों ने साढ़े 4 किलो सोना लूटा था। इसके साथ ही साल 2021 में बिहार के उसके खिलाफ पटना में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है।सोने की लूटपाट को अंजाम देते थे आरोपित
एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि आरोपित रोहित व अनु सुबोध सिंह गैंग के एक्टिव सदस्य हैं, जो ज्यादातर सोना की लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। अंबाला छावनी अंबाला मार्केट वाली घटना में भी इन्हीं का हाथ था। आरोपित अनु ने वर्ष 2019 में गोली मारकर पिकअप लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसी वर्ष आरोपित के खिलाफ मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम देने के मामले में भी केस दर्ज किया गया था। इसके अलावा भी आरोपित के खिलाफ दो अन्य केस लूटपाट और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हैं।
एसपी ने बताया कि आरोपितों ने यमुनानगर में भी लूटपाट की वारदात को अंजाम देना चाहा था। यही नहीं, बदमाशों ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी ज्वैलरी के शोरूम से मात्र 10 मिनट में 15-20 करोड़ से ज्यादा सोने की डकैती की थी। एसपी ने बताया कि इस मामले में इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पुलिस को तलाश है जिन्हें अब जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।ये भी पढ़ें: Mulana News: जहरीली शराब पर मुलाना पुलिस का एक्शन, अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर चार आरोपी धरे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।