Move to Jagran APP

गुजरात में कांग्रेस का एक और विधायक नाराज, 50 कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी

Bhike Bhai Joshi. कांग्रेस विधायक भीखा भाई जोशी का कहना है कि भाजपा ने उन्‍हें मंत्री पद व 25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है लेकिन उन्‍होंने स्‍वीकार नहीं किया।

By Sachin MishraEdited By: Published: Mon, 08 Jul 2019 06:50 PM (IST)Updated: Tue, 09 Jul 2019 12:36 PM (IST)
गुजरात में कांग्रेस का एक और विधायक नाराज, 50 कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी
गुजरात में कांग्रेस का एक और विधायक नाराज, 50 कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी

अहमदाबाद, शत्रुघ्‍न शर्मा। गुजरात में जूनागढ़ के कांग्रेस विधायक भीखा भाई जोशी का कहना है कि भाजपा ने उन्‍हें मंत्री पद व 25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है, लेकिन उन्‍होंने स्‍वीकार नहीं किया। अब कांग्रेस ही उनका कैरियर खत्‍म करने पर तुली है। उधर, दक्षिण गुजरात में पार्टी से नाराज दर्जनों कार्यकर्ता ने इस्‍तीफा दे दिया।

loksabha election banner

राज्‍यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस विधायक अल्‍पेश ठाकोर व धवल सिंह झाला विधानसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा देकर भाजपा में शामिल हों, उससे पहले ही विधायक भीखा भाई जोशी ने प्रदेश आलाकमान पर सीधा आरोप लगाया है। उन्‍हें हराने का प्रयास करने वाले नेताओं को जूनागढ़ महानगर पालिका के चुनाव में प्रत्‍याशी बनाया गया है। जोशी ने कांग्रेस नेता सतीश केप्‍टन व उनके गुट को टिकट नहीं देने की बात कही थी।

जोशी ने यह कहकर भी सबको चौंका दिया कि माणावदर विधायक के भाजपा में शामिल होकर कैबिनेट मंत्री बनने से पहले भाजपा ने उन्‍हें भी मंत्री पद व 25 करोड़ का ऑफर किया था। उन्‍होंने जनता के विश्‍वास को कायम रखते हुए भाजपा के इस ऑफर को ठुकरा दिया, लेकिन अब प्रदेश कांग्रेस के नेता ही उनके कैरियर को चौपट करने की साजिश कर रहे हैं।

देश में मॉब लि‍ंचिंग की घटनाओं के विरोध में कांग्रेस पार्षद असलम सायकलवाला की अगुवाई में गत पांच जुलाई को सूरत में रैली निकाली गई थी, जिस पर पुलिस के लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोले छोड़े जाने पर भी कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने मॉब लिंचिंग व अल्‍पसंख्‍यकों के अधिकारों को लेकर अधिकारिक बयान जारी नहीं किया। इससे नाराज भरुच जिला कांग्रेस के 50 कार्यकर्ताओं ने दक्षिण गुजरात कांग्रेस प्रभारी जुबेर पटेल को इस्‍तीफे सौंपे हैं।

अल्‍पेश बन सकते हैं निगम चेयरमैन

कांग्रेस व विधानसभा से इस्‍तीफा देकर भाजपा के पाले में जाने को तैयार अल्‍पेश ठाकोर को गुजरात सरकार ठाकोर कोली विकास निगम का चेयरमैन बना सकती है। अल्‍पेश को मंत्री बनाने से पार्टी विधायकों में ही नाराजगी की आशंका के चलते भाजपा अब उन्‍हें निगम का चेयरमैन बनाकर अपने साथ लाने का प्रयास कर रही है। अल्‍पेश व उनके साथी धवल सिंह झाला आगामी दिनों में भाजपा के सदस्‍यता अभियान के जरिए पार्टी में शामिल होंगे। अल्‍पेश की विधानसभा सीट राधनपुर से पूर्व मंत्री शंकरभाई चौधरी को चुनाव लड़ाया जा सकता है। चौधरी का रूपाणी सरकार में मंत्री बनना तय माना जा रहा है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.