Move to Jagran APP

Gujarat: सूरत में संदिग्ध नक्सली गुड्डू सिंह गिरफ्तार

Gujarat कोसम्बा पुलिस स्टेशन के निरीक्षक वीके पटेल ने बताया कि गुड्डू सिंह सूरत व झारखंड के पलामू में नवडीहा बाजार पुलिस ने संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है। संदिग्ध नक्सली छह मामलों में वांछित था जिसमें हत्या अपहरण और हत्या का प्रयास शामिल है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Sun, 03 Jan 2021 03:26 PM (IST)Updated: Sun, 03 Jan 2021 03:26 PM (IST)
Gujarat: सूरत में संदिग्ध नक्सली गुड्डू सिंह गिरफ्तार
गुजरात के सूरत में संदिग्ध नक्सली गिरफ्तार।

सूरत, प्रेट्र। Gujarat: गुजरात में सूरत के कोसम्बा से झारखंड के वांछित एक संदिग्ध नक्सली गुड्डू सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि यह पिछले तीन वर्षों से एक कारखाने में मशीन मैकेनिक के रूप में कार्य कर रहा था। कोसम्बा पुलिस स्टेशन के निरीक्षक वीके पटेल ने बताया कि गुड्डू सिंह सूरत व झारखंड के पलामू में नवडीहा बाजार पुलिस ने संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है। संदिग्ध नक्सली छह मामलों में वांछित था, जिसमें हत्या, अपहरण और हत्या का प्रयास शामिल है। साथ ही, शस्त्र अधिनियम और विस्फोटक से संबंधित अपराध भी शामिल हैं। सभी मामले 2011 और 2013 के हैं। आरोपित झारखंड में पलामू जिले के कोरमी गांव का निवासी है। यह पिछले कई साल से सूरत में रह रहा था। पिछले तीन साल से कोसम्बा में एक कारखाने में मशीन मैकेनिक के रूप में काम कर रहा था। बताया जाता है कि पूछताछ में इसने अहम खुलासा किया है, मगर अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

loksabha election banner

गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात एटीएस की टीम ने दिसंबर, 2020 में दाऊद इब्राहिम के सहयोगी अब्दुल मजीद कुट्टी को झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया था। मजीद 1997 में गणतंत्र दिवस पर गुजरात और महाराष्ट्र में बम विस्फोट करने के लिए एक पाकिस्तानी एजेंसी के इशारे पर दाऊद इब्राहिम द्वारा भेजे गए विस्फोटकों से संबंधित एक मामले में शामिल था। वह 24 साल से फरार चल रहा था। एटीएस अधिकारियों के मुताबिक, वह केरल का रहने वाला है। वह 1996 में 106 पिस्तौल, 750 कारतूस और करीब चार किलो आरडीएक्स इकट्ठा करने में शामिल था। पहले अन्य आरोपित पकड़े गए थे, लेकिन मजीद 24 साल से फरार चल रहा था। इससे पहले अंडरव‌र्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के खास रहे बदमाश इकबाल मिर्ची की मुंबई स्थित तीन अचल संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त किया था। पांच सौ करोड़ रुपये मूल्य की इन संपत्तियों को केंद्र सरकार के दो कानूनों के तहत जब्त किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.