Move to Jagran APP

Gujarat: गुजरात सरकार ने किया बेरोजगारी कम करने का दावा

Gujarat government. गुजरात सरकार ने दावा किया है कि पिछले पांच साल में 1.20 लाख से अधिक युवाओं को सरकार ने रोजगार दिया है।

By Sachin MishraEdited By: Published: Thu, 28 Nov 2019 02:08 PM (IST)Updated: Thu, 28 Nov 2019 02:08 PM (IST)
Gujarat: गुजरात सरकार ने किया बेरोजगारी कम करने का दावा
Gujarat: गुजरात सरकार ने किया बेरोजगारी कम करने का दावा

अहमदाबाद, जेएनएन। Gujarat government. देशभर में बेरोजगारों के आंकड़े चिंताजनक और इसमें इजाफा होता जा रहा है। बेरोजगारी के कारण युवा सड़क पर उतर रहें हैं और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहें है। वहीं, गुजरात सरकार ने प्रदेश में बेरोजगारी कम होने का का दावा किया है। गुजरात सरकार ने दावा किया है कि पिछले पांच साल में 1.20 लाख से अधिक युवाओं को सरकार ने रोजगार दिया है। गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने घोषणा करते हुए कहा कि एक दिसंबर तक 9713 लोकरक्षक जवानों की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा।

loksabha election banner

प्रदेश के गृहमंत्री ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि देश के युवाओं को कांग्रेस गुमराह कर रही है। राज्य सरकार युवाओं को रोजगारी देने में सबसे आगे है। इसलिए कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है। पिछले पांच साल में राज्य सरकार ने जीपीएससी, गुजरात गौण सेवा बोर्ड, गुजरात पंचायत बोर्ड समेत 26 सरकारी विभागों के लिए परीक्षाओं का आयोजन कर 1,20,013 लोगों को भर्ती किया है। जिसमें 2014 में 20,239, 2015 में 24,420, 2016 में 10604, 2017 में 47,886, 2018 में 15,329 और फिलहाल इससाल 1535 उम्मीदवारों की संबंधित विभागों में भर्ती की गई है।

उन्होंने कहा कि राज्य के गृहविभाग ने पुलिसदल में रिक्त जगहों को भरने के लिए आयोजन किया है। लोकरक्षक भर्ती बोर्ड ने अनार्म लोकरक्षक 3150, आम्ड लोकरक्षक 6009, पुरुष जेल सिपाही 499, स्त्री जेल सिपाही 55 कुल मिलाकर 9713 जगहों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की थी। इसमें नियमानुसार अनुसूचित जानजाति के 2322 उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। एक दिसम्बर तक 9713 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा।

वर्ष 2014 से अब तक विभिन्न विभागों में भर्ती का विवरण

विभाग भर्ती की संख्या

शिक्षा विभाग 25295

स्वास्थ्य विभाग 6778

गृह विभाग 29860

राजस्व विभाग 5742

पंचायत विभाग 25758

शहरी विकास विभाग 1855

वित्त विभाग 2497

बंदरगाह व परिवहन 10395

श्रम व रोजगार 3518

सामान्य प्रशासन विभाग 1735

कृषि विभाग 1640

नर्मदा जल संपत्ति विभाग 2119

अन्य विभाग 2820

कुल 120013  

गुजरात की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.