Move to Jagran APP

VIDEO: सूरत के कोचिंग सेंटर में आग से 20 की मौत, इलाके की सभी ट्यूशन क्‍लासेस पर फिलहाल रोक

Fire in Surat at Gujarat. गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर में आग लग जाने से करीब 20 छात्रों की मौत हो गई। गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

By Sachin MishraEdited By: Published: Fri, 24 May 2019 05:32 PM (IST)Updated: Sat, 25 May 2019 10:41 AM (IST)
VIDEO: सूरत के कोचिंग सेंटर में आग से 20 की मौत, इलाके की सभी ट्यूशन क्‍लासेस पर फिलहाल रोक

अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात के सूरत में शुक्रवार को तक्षशिला कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर स्थित एक कोचिंग सेंटर में भीषण आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। इस दौरान आग और धुएं से बचने के लिए कुछ छात्रों ने तीसरी और चौथी मंजिल से कूदकर जान बचाई। आग की चपेट में आने से करीब 20 छात्रों की मौत हो गई। सूरत के पुलिस कमिश्‍नर सतीश शर्मा ने बताया कि इस अग्निकांड में 20 लोगों की मौत हो गई है और 20 से ज्‍यदा लोग घायल हुए हैं। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है। इसके अलावा सभी प्रकार की ट्यूशन कक्षाओं को फिलहाल रोक दिया गया है, आवश्यक अग्नि सुरक्षा जांच के बाद ही कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है।

loksabha election banner

पीएम मोदी ने दुख जताया
इस बीच, सूरत के कोचिंग सेंटर में लगी आग पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम ने गुजरात सरकार से बात करके हर संभव मदद देने को कहा है।

सीएम रूपाणी ने घटना की जांच के आदेश दिए
गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। साथ, ही मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का भी एलान किया है। गुजरात के मुख्यमंत्री ने आग के प्रभावितों के लिए मुआवजे का एलान किया। मृतकों के परिवार को चार लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। रूपाणी इस हादसे में घायल लोगों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। 

डीएनए जांच होगी 
सूरत की आगजनी में मारे गए डेढ दर्जन से अधिक बच्‍चों के शव बुरी तरह क्षत विक्षत हो जाने से अब उनका डीएनए टेस्‍ट होगा। माता पिता के डीएनए के साथ मैच कराने के बाद ही शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

ट्यूशन क्‍लासेज पर रोक 
अहमदाबाद, राजकोट शहरों में चल रहे अनाधिक्रत ट्यूशन क्‍लासेज पर एहतियात के तौर पर रोक लगा दी है। इन शहरों में प्रशासन ने कलासेज में सुविधाओं व सुरक्षा उपायों की जांच भी शुरु कर दी है। केवल मान्‍यता प्राप्‍त शिक्षण संस्‍थान ही क्‍लासेज चला सकेंगे।  

जरूरतमंदों की मदद करें भाजपा कार्यकर्ताः अमित शाह
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं से जरूरतमंदों की मदद करने के लिए कहा है।

सूरत के पुलिस कमिश्नर सतीश कुमार मिश्रा के मुताबिक, आग में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।

बताया जाता है कि आग कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर स्थित कोचिंग सेंटर में लगी है। इस दौरान कुछ छात्रों  कूदकर जान बचाई है। इस हादसे में करीब 19 छात्रों की मौत हो चुकी है। अब तक करीब 19 छात्रों के शव भी निकाले जा चुके हैं। 

गुजरात में सूरत के सरथाना इलाके के कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर आग लगी है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। बताया जा रहा है शॉर्टसर्किट के कारण कोचिंग सेंटर में आग लगी है।

पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि सूरत में लगी आग की घटना से दुखी हूं। मेरी संवेदना शोक संतप्‍त परिवारों के साथ है। घायलों के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना करता हूं। गुजरात सरकार और स्‍थानीय अधिकारियों से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए कहा गया है। 

कोचिंग सेंटर में इस तरह लगी आग
सूरत में एक बहुमंजिला इमारत में शॉर्टसर्किट के चलते आग लगने से वहां ट्यूशन पढ़ रहे बच्‍चों समेत 19 लोग जलकर मर गए। राज्‍य सरकार ने घटना की जिम्‍मेदारी सूरत महानगर पालिका पर डाल दी, वहीं फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि इमारत की छत पर शैड में कई टायर पड़े थे।

सूरत के सरथाणा इलाके में तक्षशिला इमारत में शुक्रवार दोपहर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, यहां स्‍मार्ट डिजाइन स्‍टूडियो व ट्यूशन क्‍लासेज चल रहे थे। आग लगते ही इमारत की छत पर लगे शेड व वहां रखे टायरों ने आग पकड़ ली, जिससे पूरी इमारत धुआं से घिर गई। इस घटना में 15 बच्‍चों सहित 19 जलकर व दम घुटने से मौत हो गई। गंभीर रूप से घायलों का उपचार चल रहा है, जिनमें तीन की हालत नाजुक है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड ने मेजर कॉल की घोषणा की तथा हाईड्रोलिक वाटर कैनन से जलती इमारत पर पानी की बौछार की।

आग लगते ही एक दर्जन से अधिक बच्‍चों व लोगों ने इमारत की तीसरी मंजिल से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। कई लोगों ने आग व इमारत से बच्‍चों के कूदने के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी चलाकर सरकार व प्रशासन के कामकाज पर सवाल उठाए। सरकार ने शहरी विकास विभाग के सचिव को मौके पर जाकर जांच रिपोर्ट बनाने को कहा है। सरकार ने तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है।

शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडास्‍मा ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद सरकार ट्यूशन क्‍लासेस को मंजूरी बिना चलाने पर भी रोक लगा सकती है। हाल गुजरात में इसके लिए मंजूरी की जरूरत नहीं है, जिससे हर कहीं ऐसे ट्यूशन क्‍लास खुल गए हैं।

उधर, उपमुख्‍यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि इस घटना के दोषियों पर सखत कार्रवाई की जाएगी। फायर  ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि इमारत के टॉप फ्लोर पर अवैध तरीके से प्‍लास्टिक का शैड बनाकर कॉमर्शिलय उपयोग हो रहा था, वहां बड़ी संख्‍या में टायर रखे थे, जिनमें आग लगने से धुआं का गुबार फैल गया।

सूरत में आगजनी की घटना अत्‍यंत दुखद है, राज्‍य सरकार को इस पर गहरा दुख है। घायलोंका उपचार पहलीआवश्‍यकता है। म्रतक बच्‍चों के परिजनोंको सरकार 4-4 लाख रु की सहायता देगी
विजय रुपाणी – मुख्‍यमंत्री गुजरात सरकार
 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.