EXCLUSIVE: विश्व का सबसे बड़ा 'श्री यंत्र' बनकर हुआ तैयार, शक्ति पीठ अंबाजी में किया जाएगा स्थापित

अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा श्री यंत्र बनकर तैयार हो चुका है। इसे अहमदाबाद के जय भोले ग्रुप ने तैयार किया है। इस ग्रुप के दीपेशभाई पटेल ने बताया कि दुनिया का सबसे बड़ा श्री यंत्र तांबा पीतल सोना चांदी और लोहे जैसी पांच धातुओं से बना है।