Move to Jagran APP

2008 Ahmedabad Serial Blasts Case: अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में इन्हें सुनाई गई फांसी की सजा

2008 Ahmedabad Serial Blasts Caseअहमदाबाद शहर को दहला देने वाले 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है। अहमदाबाद की विशेष अदालत ने शुक्रवार को सुनाए अपने फैसले में 11 अन्य दोषियों को उम्रकैद की सजा भी सुनाई है इन्हें आखिरी सांस तक सलाखों के पीछे ही रहना होगा।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Fri, 18 Feb 2022 10:10 PM (IST)Updated: Fri, 18 Feb 2022 10:46 PM (IST)
अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में इन्हें सुनाई गई फांसी की सजा। फाइल फोटो

नई दिल्ली, जेएनएन। चौदह साल पहले सिलसिलेवार बम धमाकों से गुजरात के अहमदाबाद शहर को दहला देने वाले 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है। अहमदाबाद की विशेष अदालत ने शुक्रवार को सुनाए अपने फैसले में 11 अन्य दोषियों को उम्रकैद की सजा भी सुनाई है, इन्हें आखिरी सांस तक सलाखों के पीछे ही रहना होगा। 26 जुलाई, 2008 को हुए धमाकों में 56 लोगों की जान गई थी और 200 से अधिक लोग घायल हुए थे। देश में किसी अदालत द्वारा एक बार में इतने अधिक दोषियों को मृत्युदंड की सजा सुनाने का यह पहला मामला है। इससे पहले 1991 के राजीव गांधी हत्याकांड में तमिलनाडु के टाडा कोर्ट ने एक बार में 26 दोषियों को मौत की सजा सुनाई थी। विशेष जज एआर पटेल की अदालत ने आठ फरवरी को इस मामले में 49 लोगों को दोषी ठहराया था और 28 को बरी कर दिया था। इस मामले में कुल 78 आरोपित थे, जिनमें से एक सरकारी गवाह बन गया था। उन्होंने इस मामले की सुनवाई 14 जून, 2017 से शुरू की थी।

loksabha election banner

इन्हें सुनाई गई फांसी की सजा

गुजरात

1- जावेद कुतबुद्दीन शेख, जुहापुरा, अहमदाबाद

2- मुहम्मद रफीक जेब अफरीदी, जुहापुरा, अहमदाबाद

3- तौसीफ खान, जुहापुरा, अहमदाबाद

4- समसुद्दीन साहबुद्दीन शेख दरियापुर, अहमदाबाद

5- ग्यासुद्दीन अब्दुल हलीम अंसारी , गोमतीपुर, अहमदाबाद

6.मोहम्मद आरीफ मोहम्मद इकबाल कागजी, शाहपुर, अहमदाबाद

7-यूनुस मुहम्मद मंसूरी, बापुनगर, अहमदाबाद

8- जावेद अहमद सगीर अहमद शेख, गोमतीपुर, अहमदाबाद

9- मुहम्मद इस्माइल, गोमतीपुर, अहमदाबाद

10- इमरान इब्राहीम शेख, वाड़ी ताइवाडा, वड़ोदरा

11- इकबाल कासम शेख, भोईवाडा नाका, वडोदरा

12- कयामुद्दीन सरफुद्दीन कापड़ीया, वडोदरा

13 मुहम्मद अनीस, अगरबतीवाला,वाड़ी ताइवाडा, वडोदरा

14- मोहम्मद गुलाम ख्वाजा मंसूरी, जंबुसर, भरूच

उत्तर प्रदेश

15- अब्बास उमर समेजा, कैंप एरिया, भुज उत्तर प्रदेश

16- मुफ्ती अबुबशर शेख, ग्राम- बीनापुरा, जिला-आजमगढ़

17- सैफुर रहमान, जिला- आजमगढ़

18- मुहम्मद आरिफ नसीम अहमद मिर्जा, ग्राम-संजरपुर, थाना-सरायमीर आजमगढ़

19- मुहम्मद राहुल सादाबा अहमद, ग्राम-संजरपुर, जिला आजमगढ़

20- जीशान अहमद शेख, मकान नंबर 311, बाजबहादुर मोहल्ला, आजमगढ़

21- जियाउर रहमान तेली, अगवानपूर, थाना परीक्षितगढ़, जिला मेरठ

22- मुहम्मद शकील लुहार, ग्राम-लोहारका, औरंगाबाद, जिला-बुलंदशहर

23- मुहम्मद तनवीर, नाजीमाबाद, पठानपुरा, बिजनौर

मध्य प्रदेश

24- कमरुद्दीन चांद महमद नागोरी, थाना महाकाल, उज्जैन

25- आमील परवाज काजी शेख, थाना उनवेल, उज्जैन

26- सफदर हुसान नागोरी, थाना महीदपुर, उज्जैन

27- आमीन नीजर शेख, इंदौर, 28- मुहम्मद मोबीन, इंदौर

महाराष्ट्र

29- अफजल अफसर मुतलीब उस्मानी, शिवाजीनगर, मुंबई-4

30- मुहम्मद आरिफ, मुंबई

31- असाफी बशरुद्दीन शेख, पुणे

32- मुहम्मद अकबर, पुणे

33- फजले रमहमान, पुणे

कर्नाटक

34- हाफी हुसैन, बीजापुर

35- अहमद बावा, कर्नाटक केरल

36- सीबली साबीत अब्दुल करीम, इवाटुपेट्टा,

37 - सादुली करीम, केरल

आंध्र प्रदेश

38- सरफुद्दीन, बदलगुहा, हैदराबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.