Gujarat SSC Exam: 10वीं के टॉपर रुद्र के पिता हैं किसान, बेटे को पढ़ाने के लिए किराए पर लिया था मकान

राजकोट के रुद्र गामी ने 10वीं में 99.99 फीसदी अंक हासिल किए। बता दें कि टॉपर रुद्र के पिता किसान हैं और उन्होंने बेटे की पढ़ाई के लिए राजकोट में किराए का मकान लिया। हालांकि रुद्र ने टॉप कर पिता का नाम रोशन किया।