Move to Jagran APP

Gujarat Election: लगातार 7वीं बार लहराया केसरिया, 11 या 12 को शपथ ग्रहण समारोह; पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

गुजरात विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है। भाजपा वर्तमान में 150+ सीटों पर आगे चल रही है और लगातार सातवीं बार राज्य में सरकार बनाएगी। सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि गुजरात सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 11 या 12 दिसंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

By Versha SinghEdited By: Published: Thu, 08 Dec 2022 01:00 PM (IST)Updated: Thu, 08 Dec 2022 01:00 PM (IST)
लगातार 7वीं बार लहराया केसरिया, 11 या 12 को शपथ ग्रहण समारोह

अहमदाबाद। Gujarat Assembly Election: फिलहाल गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) में वोटों की गिनती जारी है। भाजपा वर्तमान में 150+ सीटों पर आगे चल रही है और लगातार सातवीं बार राज्य में सरकार बनाएगी। सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि गुजरात सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 11 या 12 दिसंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।

loksabha election banner

भूपेंद्र पटेल फिर संभालेंगे सीएम पद, मोदी ने फोन कर दी बधाई

गौरतलब है कि एक बार फिर भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में काम करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने भूपेंद्र पटेल को फोन कर जीत की बधाई दी। इस मौके पर सत्तारूढ़ बीजेपी के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।

37 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने की कगार पर

1985 में माधव सिंह सोलंकी के नेतृत्व में कांग्रेस ने रिकॉर्ड 149 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा ने 11 सीटें जीतीं। यह रिकॉर्ड अभी तक नहीं टूटा है। बीजेपी पार्टी 37 साल बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में इस रिकॉर्ड को तोड़कर एक ऐतिहासिक बेंचमार्क स्थापित करने की ओर बढ़ रही है।

गुजरात में 27 सालों से है भाजपा की सरकार

गुजरात में जीत के बाद भाजपा माकपा के अलावा एकमात्र ऐसी पार्टी बन जाएगी, जिसने लगातार सात विधानसभा चुनाव जीते हैं। साल 1977 से 2011 तक 34 वर्षों तक बंगाल पर शासन करने वाली माकपा ने भी लगातार सात चुनाव जीते थे।

Gujarat Election 2022 में रिकार्ड जीत की ओर बीजेपी

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी रिकार्ड सीटों के साथ जीतने की ओर अग्रसर है। पार्टी की नजरें 1985 में कांग्रेस की ओर से जीती गई 149 सीटों के रिकार्ड पर भी टिकी हुई है।

यह भी पढ़ें- Gujarat Election Top 10 Seats Result 2022: क्रिकेटर जडेजा की पत्नी जामनगर से आगे, जानें 10 टॉप सीटों का हाल

यह भी पढ़ें- Gujarat Election 2022 Update: ध्वस्त हो सकता है कांग्रेस की 149 सीटों का रिकॉर्ड, गुजरात में BJP की सुनामी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.