Move to Jagran APP

Amit Shah Birthday: गुजरात में अमित शाह के जन्‍मदिन पर हुए कई कार्यक्रम

Amit Shah Birthday अमित शाह के बचपन के मित्र ने अपने संदेश में कहा कि मेरी भी उम्र अमित शाह को लग जाए। अमित शाह के जन्‍मदिन पर अहमदाबाद जिले के साणंंद के मणिपुर में सेवासेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Fri, 22 Oct 2021 08:11 PM (IST)Updated: Fri, 22 Oct 2021 08:11 PM (IST)
Amit Shah Birthday: गुजरात में अमित शाह के जन्‍मदिन पर हुए कई कार्यक्रम
केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह। फाइल फोटो

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह के 58वें जन्‍मदिन पर शुक्रवार को गुजरात में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सोमनाथ मंदिर में जहां विशेष पूजा-अर्चना की गई, वहीं गांधीनगर में जरूरतमंद बुजुर्ग व दिव्‍यांगों को केक खिलाकर मुंह मीठा कराकर उपहार दिए गए। मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने साणंद में विविध कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया। अमित शाह के बचपन के मित्र ने अपने संदेश में कहा कि मेरी भी उम्र अमित शाह को लग जाए। अमित शाह के जन्‍मदिन पर अहमदाबाद जिले के साणंंद के मणिपुर में सेवासेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल इसमें शामिल हुए। इसके बाद दादाग्राम व नलसरोवर में आयोजित कार्यक्रमों में भी मुख्‍यमंत्री ने शिरकत की।

loksabha election banner

केक खिलाकर मुंह मीठा कराया

गांधीनगर में गृह राज्‍यमंत्री हर्ष संघवी की मौजूदगी में अमित शाह का जन्‍मदिन समारोह मनाया गया। संघवी ने बताया कि समारोह में में दिव्‍यांग बच्‍चों व जरूरतमंद बुजुर्गों को आमंत्रित किया गया। उन्‍हें केक खिलाकर मुंह मीठा कराया तथा उपहार भेंट किए तो उनकी खुशियों का कोई पारावार नहीं रहा। उनकी आंखों से दुख व खुशी एक साथ झलकती नजर आई। अमित शाह गांधीनगर जिले के माणसा गांव के रहने वाले हैं। गत दिनों बहुचरामाताजी के मंदिर के पुनर्निर्माण समारोह में अमित शाह अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ शामिल हुए थे। इसी गांव के सुधीर कुमार बताते हैं कि सभी सहपाठी अमित शाह के घर एकत्र हो जाया करते थे तथा दिनभर वहीं पर पढ़ाई करते और खाना पानी करते थे। सुधीर बताते हैं कि अमित शाह बचपन से काफी शांति व गंभीर हैं। आज विश्‍वास भी नहीं होता कि वे इतने बड़े ओहदे पर पहुंच गए।

सोमनाथ मंदिर में हुई पूजा-अर्चना

अमित शाह के जन्‍मदिन पर मित्र ने अपनी भी उम्र उनको लग जाए ऐसी कामना की। इस सफलता के लिए सुधीर अपने मित्र अमित शाह के परिवार के संस्‍कारों को श्रेय देते हैं। योगेश कुमार जोशी बताते हैं कि अमित शाह बहुत सरल स्‍वभाव के व्‍यक्ति हैं। पुराने परिचितों से मिलना व संपर्क में रहने की उनमें खास कला है। दो सौ वर्ष प्राचीन वैष्‍ण्‍व संप्रदाय के मंदिर के दर्शन करना तो जैसे उनका नियम रहा है। ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर में अमित शाह के जन्‍मदिन पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। मंदिर के प्रबंधन के अनुसार, अमित शाह के 58वें जन्‍मदिन पर पंडित व पुरोहितों ने शुक्रवार सुबह दादा सोमनाथ मंदिर में विशेष पूजा व वैदिक मंत्रोच्‍चार किया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.