Move to Jagran APP

Gujarat Local Body Election 2021: गुजरात में निकाय चुनावों के लिए आप के हजार प्रत्याशी घोषित

Gujarat Local Body Election 2021 गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अब तक 1000 उम्मीदवार घोषित किए हैं। गुजरात में होने वाली स्थानीय निकाय चुनाव पर पूरे देश की नजर रहेगी। सभी दल इस चुनाव को लेकर सक्रिय हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Sat, 09 Jan 2021 05:29 PM (IST)Updated: Sat, 09 Jan 2021 09:04 PM (IST)
Gujarat Local Body Election 2021: गुजरात में निकाय चुनावों के लिए आप के हजार प्रत्याशी घोषित
गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अब तक घोषित किए 1000 उम्मीदवार। फाइल फोटो

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। Gujarat Local Body Election 2021: गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले जहां भाजपा व कांग्रेस जोरदार तैयारियां कर रहे हैं, वही प्रत्याशियों की घोषणा करने के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) ने बाजी मार ली है। आप गुजरात में अब तक 1000 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है। गुजरात में होने वाली स्थानीय निकाय चुनाव पर पूरे देश की नजर रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के गृह प्रदेश गुजरात में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में अगर भाजपा को इच्छित सफलता नहीं मिलती है तो उसके नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल का सभी 182 सीट जीतने का दावा हवा हवाई हो सकता है। गुजरात कांग्रेस के प्रभारी व सांसद राजीव सातव गुजरात में लंबे समय से सक्रिय हैं, लेकिन गत विधानसभा उपचुनाव में सभी आठ सीटों पर कांग्रेस की हार तथा भारतीय जनता पार्टी की जीत ने पार्टी की रणनीति बदलने की जरूरत महसूस कर दी है।

loksabha election banner

गुजरात में भारतीय ट्राइबल पार्टी अपना आदिवासी क्षेत्र में एक वजूद रखती है। अब एआइएमआइएम के साथ गठबंधन होने के बाद गुजरात की राजनीति में बड़े बदलाव की संभावनाएं जताई जा रही है। हालांकि कांग्रेस नेता बीटीपी व  एआइएमआइएम को चुनौती नहीं मान रहे हैं, लेकिन आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को तगड़ी सेंध लगने वाली है। आम आदमी पार्टी ने पिछले कई साल से गुजरात में तैयारी की है विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव भी पार्टी लड़ चुकी है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी की केंद्रीय टीम गुजरात की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

आप गुजरात की मीडिया प्रभारी तुली बैनर्जी के मुताबिक, पार्टी की ओर से कई जिले में तहसीलों व नगर पालिकाओं के लिए एक हजार से अधिक प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है। दिल्ली के विधायक सौरभ भारद्वाज शनिवार को सूरत में अपनी पार्टी के आगाज का एलान किया। साथ ही, प्रदेश महामंत्री जगदीप पंड्या ने 650 नामों की एक और सूची जारी कर दी है। तुली बैनर्जी के अनुसार, आम आदमी पार्टी गुजरात के हर छोटे व बड़े चुनाव लड़ने वाली है तथा आगामी चुनाव में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराएगी। भाजपा, कांग्रेस बीटीपी व एआइएमआइएम के बाद अब आम आदमी पार्टी के भी गुजरात में सक्रिय होने से राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। अभी तक प्रदेश में कांग्रेस व भाजपा मुख्यतः दो ही दल आमने-सामने होते थे, लेकिन अब ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। भाजपा व कांग्रेस को भी आम आदमी पार्टी के चलते युवा मतदाताओं को खोना पड़ सकता है। आम आदमी पार्टी ने गुजरात की कमान एक उग्र पाटीदार गोपाल इटालिया के हाथ में सौंपी है। इटालिया उस वक्त सुर्खियों में आए, जब उन्होंने गुजरात विधानसभा सत्र के दौरान मीडिया को संबोधित कर रहे राज्य के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा पर जूता फेंक दिया था। अभी यह मामला अदालत में विचाराधीन है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.