Move to Jagran APP

Coronavirus Gujarat Update: गुजरात में 2 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 14 हजार मरीज सक्रिय

Coronavirus Ahamdabad News Updateगुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब बढ़कर 200409 तक पहुंच चुकी है राज्‍य में 14044 मरीज सक्रिय हैं अब तक कुल 3876 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है ।

By Babita kashyapEdited By: Published: Wed, 25 Nov 2020 01:19 PM (IST)Updated: Wed, 25 Nov 2020 02:00 PM (IST)
गुजरात मेेंं कुल 2,00,409 लोग कोरोना संक्रमित

अहमदाबाद, एएनआइ। गुजरात में 1,510 नए मरीजों की पुष्टि के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 2,00,409 तक पहुंच चुकी है। मंगलवार को कुल 1,286 संक्रमितों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा गया और 16 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्‍या 14,044 बतायी गई है और 1,82,473 मरीज इस महामारी के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। राज्‍य में अब तक 3,876 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।   

loksabha election banner

 गुजरात मे इस माह कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं, सोमवार को यहां कोरोना संक्रमण के 1,487 नए मरीज सामने आये थे और 17 कोरोना सक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी।  1,234  मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार मंगलवार तक राज्‍य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 1,98,899 तक पहुंच चुकी थी और 13,836 मरीज सक्रिय  थे जबकि 3,876 मरीजों की मौत हो चुकी थी।    

 वहीं रविवार को राज्‍य में कोरोना संक्रमण के 1,495 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और 13 संक्रमितों  की मौत दर्ज हुई थी। 1,167 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाए जाने परअस्‍पताल से घर भेज दिया गया था। राज्‍य में रविवार तक कुल संक्रमितों की संख्‍या 1,97,412 तक पहुंच चुकी थी और 1,79,953 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके थे ।  13,600 मरीज सक्रिय थे जबकि 3,859 मरीजों की  मौत हो चुकी थी । 

कोरोना के मामलों को बढ़ता देख गुजरात सरकार ने विवाह समारोह में मेहमानों की संख्‍या 200 से घटाकर 100 कर दी है, इसके साथ ही अंतिम संस्‍कार में एकत्रित होने वाले लोगों की संख्‍या भी घटा दी है। पहले जहां 100 लोगों को जाने की छूट थी अब 50 लोग ही अंतिम संस्‍कार में एकत्रित हो सकेंगे। मुख्‍यमंत्री रुपाणी के अनुसार राज्‍य में अब प्रतिदिन  70,000  आरटी पीसीआर तथा एंटीजन टेस्टिंग की जाएगी।  वहीं अस्‍पताल में  बेड की संख्‍या में भी इजाफा किया गया है, इस समय राज्‍य में 55 हजार आइसोलेशन बेड की व्‍यवस्‍था है जिनमें से 45 प्रतिशत बेड खाली हैं।    


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.