Move to Jagran APP

भडकाऊ पोस्ट पर कांग्रेस प्रवक्ता गिरफ्तार

गुजरात में जहां एक ओर उत्तर भारतीयों के खिलाफ आंदोलन चल रहा है वहीं सूरत में मथुरा से बीस से अधिक हिन्दू व मुस्लिम कारीगर रावण बनाने के लिए बुलाए गए हैं।

By Preeti jhaEdited By: Published: Tue, 16 Oct 2018 08:37 AM (IST)Updated: Tue, 16 Oct 2018 08:37 AM (IST)
भडकाऊ पोस्ट पर कांग्रेस प्रवक्ता गिरफ्तार
भडकाऊ पोस्ट पर कांग्रेस प्रवक्ता गिरफ्तार

अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात में जहां एक ओर उत्तर भारतीयों के खिलाफ आंदोलन चल रहा है वहीं सूरत में मथुरा से बीस से अधिक हिन्दू व मुस्लिम कारीगर रावण बनाने के लिए बुलाए गए हैं। उधर पुलिस यूपी बिहार व मप्र के लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट मामले में कांग्रेस प्रवक्ता को पकडा गया वहीं युवा मोर्चा के नेताओं के नाम भी सामने आए हैं।

loksabha election banner

विजयादशमी पर गुरुवार को देशभर में रावणदहन किया जाएगा, महाराष्ट्र, गुजरात व राजस्थान में बडी संख्या में उत्तर प्रदेश से रावण बनाने वाले कारीगर आते हैं। गुजरात में उत्तर भारतीयों के खिलाफ हिंसा व भय के चलते पलायन के बीच सूरत में यूपी के मथुरा से करीब दो दर्जन कारीगरों को रावण बनाने के लिए बुलाया गया है। इनमें हिनदू व मुस्लिम कारीगर शामिल हैं जो बिना किसी जाति, धर्म, भाषा व प्रांत के भेदभाव बिना यहां अपना काम अंजाम दे रहे हैं। एक कारीगर ने बताया कि उत्तर प्रदेश से हर साल बडी संख्या में कारीगर गुजरात में रावण बनाने के लिए आते हैं, सूरत के अलावा राजकोट, अहमदाबाद आदि शहरों में भी उत्तर प्रदेश से कारीगर ही यह काम करते हैं।

उधर उत्तर भारतीयों के खिलाफ सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट डाल कर अफवाह व हिंसा के लिए उकसाने वाले करीब 50 युवकों को अब साइबर क्राइम पुलिस दबोच चुकी है। रविवार को पाटण जिले के कांग्रेस प्रवक्ता सुमित राठौड 25 की पुलिस ने गिरफ्तारी की है। उसके फेसबुक प्रोफाइल की लिंक व 35 वीडियो पुलिस ने लिए हैं।

उत्तर भारतीयों के खिलाफ भडकाउऊ पोस्ट करने में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता भी पीछे नहीं है, अहमदाबाद के शहर मंत्री विकास पटेल व छोटा उदेपुर कोषाध्यक्ष सचिन तडवी भी सोशल मीडिया पर परप्रांत के लोगों के खिलाफ नफरत भरी पोस्ट डालकर विवादों में आ गए हैं। कांग्रेस व ठाकोर सेना का आरोप है कि पुलिस व सरकार इस मामले में उनको बदनाम कर रही है जबकि परप्रांतियों के खिलाफ बयान देने वाले हिम्मतनगर भाजपा विधायक राजेंद्र चावडा व अब युवा मोर्चा के नेताओं पर कार्यवाही से बच रही है।

अहमदाबाद। केन्द्रीय राजस्व सचिव हंसमुख अढीया गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के मुख्य सलाहकार बन सकते हैं। गत दिनों उन्होंने से गांधीनगर स्वर्णिम संकुल में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से मुलाकात की थी, अढिया आगामी नवंबर माह में सेवानिव्रत्त हो रहे हैं।

गुजरात कैडर के वर्ष 1981 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हंसमुख अढिया की हालिया गुजरात यात्रा के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अढिया गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय में बतौर मुख्य सलाहकार लौट सकते हैं। सेवानिव्रत्ति के बाद अब उनका दिल्ली में रुकने का मन नहीं है। अढिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबसे विश्वस्त अधिकारियों में से एक हैं। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक सीएजी के पद के लिए भी उनके नाम की चर्चा है। गत दिनों उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के साथ सीएमओ में लंबी चर्चा की जिसके बाद अधिकारी वर्ग में यह चर्चा है कि अढिया गुजरात के सीएम के मुख्य सलाहकार बनकर आ सकते हैं। सीएम से मुलाकात के बाढ अढिया ने संकेत दिए थे कि सेवानिव्रत्ति के बाद केन्द्र में पद लेने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.