Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Travis Kelce, जिनसे अमेरिकी पॉप सुपरस्टार Taylor Swift ने की सगाई; दोनों में से ज्यादा अमीर कौन?

    मशहूर पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट ने एनएफएल खिलाड़ी ट्रैविस केल्से से सगाई कर ली है। दोनों ने सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें साझा कीं। ट्रैविस केल्से जो कैनसस सिटी चीफ्स के लिए खेलते हैं एक प्रमुख खिलाड़ी हैं। उनकी नेटवर्थ लगभग 90 मिलियन डॉलर है जबकि टेलर स्विफ्ट की नेटवर्थ 1.6 बिलियन डॉलर है। प्रशंसकों को टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्से की सगाई से बड़ी खुशी है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 27 Aug 2025 10:36 AM (IST)
    Hero Image
    कौन हैं Travis Kelce, जिनसे Taylor Swift ने की सगाई?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Who is Travis Kelce: अमेरिकी पॉप सुपरस्टार टेलर स्विफ्ट ने नेशनल फुटबॉल लीग खिलाड़ी ट्रैविस केल्से के साथ सगाई कर ली है। टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्से ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की घोषणा की और बगीचे में खींची गई कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में ट्रैविस एक घुटने पर बैठकर टेलर को प्रपोज करते दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी दोनों को शुभकामनाएं दी। ऐसे में फैंस टेलर स्विफट की मंगेतर को करीबी से जानने के लिए ज्यादा बेताब हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए आपको डिटेल में बताते हैं ट्रैविस केल्से कौन हैं और दोनों में से किसकी नेटवर्थ ज्यादा है।

    कौन हैं Travis Kelce?

    दरअसल, इंस्टाग्राम पर सुपरस्टार सिंगर टेलर स्विफट (Taylor Swift) और फुटबॉल खिलाड़ी ट्रैविस केल्से (Travis Kelce) ने अपनी सगाई की जानकारी और इनका अफेयर पिछले दो साल से चल रहा है। कपल के अनाउंसमेंट से उनके फैंस बेहद खुश हैं।

    • 35 साल की उम्र में ट्रैविस केल्से 13वां NFL सीजन खेल रहें हैं, वो भी एक ही टीम कैनसस सिटी चीफ्स के साथ।
    • 2013 में ड्राफ्ट हुए और अब तक वह 10 बार प्रो बाउलर, 7 बार ऑल-प्रो और 3 बार सुपर बाउल चैंपियन रह चुके हैं।
    • लगातार सबसे ज्यादा 1000 यार्ड सीजन का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हैं।
    • टाइट एंड पोजिशन पर सबसे ज्यादा सिंगल-सीजन रिसीविंग यार्ड्स।
    • 2022 में सबसे तेज 10,000 करियर रिसीविंग यार्ड पूरे किए।
    • 2023 में जेरी राइस का रिकॉर्ड तोड़कर प्लेऑफ़ में सबसे ज्यादा रिसेप्शंस पूरे किए।
    • भाई जेसन केल्सी के साथ ‘New Heights’ नाम का मशहूर पॉडकास्ट होस्ट करते हैं।
    • इस पॉडकास्ट की डील reportedly 3 साल में 100 मिलियन डॉलर की है।
    • Nike, Bud Light और State Farm जैसे बड़े ब्रांड्स की एंडोर्सर हैं।
    • 6 मिलियन डॉलर का कैनसस सिटी वाला शानदार घर, जिसमें मिनी गोल्फ कोर्स और पिकलबॉल कोर्ट भी है।
    • क्वार्टरबैक पैट्रिक महोम्स के साथ मिलकर एक लग्जरी सिग्नेचर स्टेकहाउस शुरू किया।

    Taylor Swift और Travis Kelce, किसकी नेटवर्थ ज्यादा?

    दुनिया की सबसे अमीर महिला संगीतकार बन चुकीं टेलर स्विफ्ट की नेट वर्थ करीब 1.6 बिलियन डॉलर के आसपास है। साल 2024 में जारी किए फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्विफ्ट की संपत्ति का 600 मिलियन डॉलर टूर और रॉयल्टी से आता है।

    इसके अलावा 600 मिलियन डॉलर उनके म्यूजिक एल्बम के कॉस्ट से और 125 मिलियन डॉलर रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट से कमाई होती है। वहीं, टैविस केल्से की नेटवर्थ करीबी 90 मिलियन डॉलर हैं। वह एनएफएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी, जिसमें उनकी कमाई लगभग $ 94 मिलियन तक पहुंच गई है।

    कैनसस सिटी के प्रमुखों ने 2013 में ट्रैविस केल्स को ड्राफ्ट किया और वह जल्दी से लीग के स्टैंडआउट खिलाड़ियों में से एक बन गए। 2024 में, उन्होंने $ 34.25 मिलियन के दो साल के अनुबंध पर साइन किया, जिससे $ 17.125 मिलियन उनकी सालानी सैलरी हो गई।

    यह भी पढ़ें- Taylor Swift ने ब्वॉयफ्रेंड Travis Kelce संग की सगाई, सिंगर की हीरे की अंगूठी में छिपी है कहानी?

    यह भी पढ़ें- 30 साल की उम्र में बनी दुनिया की सबसे युवा अरबपति, जानिए कौन हैं स्केटबोर्ड से ऑफिस जाने वाली लूसी गुओ

    View this post on Instagram

    A post shared by Taylor Swift (@taylorswift)