Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taylor Swift ने ब्वॉयफ्रेंड Travis Kelce संग की सगाई, सिंगर की हीरे की अंगूठी में छिपी है कहानी?

    टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) ने अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी ट्रैविस केल्से से अपनी सगाई की घोषणा की जिससे इंटरनेट पर हलचल मच गई। स्विफ्ट ने राल्फ लॉरेन की हॉल्टर नेक ड्रेस और हीरे जड़ी हुई घड़ी पहनी हुई है और तस्वीरों में अपनी सगाई की अंगूठी दिखा रही हैं। तस्वीर देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 27 Aug 2025 08:14 AM (IST)
    Hero Image
    टेलर स्विफ्ट ने ब्वॉयफ्रेंड संग की सगाई (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) और ट्रैविस केल्से (Travis Kelce) ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी सगाई की घोषणा की। इंटरनेट पर इसकी चर्चा लंबे समय से थी। अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट के होने वाले पति फुटबॉल के जाने माने खिलाड़ी हैं। दोनों लगभग दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगर ने लिखा मजेदार कैप्शन

    पोस्ट के जरिए टेलर ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। इसके साथ ही उन्होंने एक बेहतरीन कैप्शन भी लिखा जिसने सभी का ध्यान खींचा। कैप्शन था, "आपके इंग्लिश टीचर और आपके जिम टीचर शादी कर रहे हैं।"

    यह भी पढ़ें- क्यों Friends एक्टर Matthew Perry की डेथ से पहले ही शोक मना रहे थे उनके दोस्त? कहा- उसकी लत छुड़वाने के लिए....

    कमाल की है टेलर की अंगूठी

    एक तरफ इंटरनेट पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है वहीं कई फैंस ने इन तस्वीरों में भी क्लू ढूंढ़ लिया है। तस्वीरों में सबकी नजर टेलर की अंगूठी पर थी। पांच तस्वीरों में सिंगर के रोमांटिक पलों को कैद किया गया है। फैंस ने देखा कि टेलर की अंगूठी में एक तरफ टी लिखा हुआ है तो उनका ऐसा मानना है कि दूसरी तरफ मैचिंग के लिए कोई और अक्षर भी होगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Taylor Swift (@taylorswift)

    ट्रंप ने भी दी बधाई

    इस पोस्ट को अब तक 1.3 करोड़ से ज़्यादा बार लाइक किया जा चुका है। हर तरफ से बधाइयां आ रही हैं, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं। ट्रंप ने लिखा, "मैं उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। एक बेहतरीन इंसान हैं। और मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन इंसान हैं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Taylor Swift (@taylorswift)

    क्या है अंगूठी की कीमत?

    स्विफ्ट की उंगलियों में सजी सगाई की इस अंगूठी में एक बड़ा सा एंटीक हीरा नजर आ रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसकी रिंग कीमत करीब 550,000 डॉलर होगी, जो इंडियन करेंसी में करीब 4.5-4.8 करोड़ रुपये के आसपास है।

    कैसे शुरू हुई थी स्विफ्ट और केल्सी की लव-स्टोरी

    स्विफ्ट और केल्सी की मुलाकात 2023 में हुई थी जब केल्सी कैनसस सिटी में स्विफ्ट के एरास टूर में शामिल हुए थे। न्यू हाइट्स पॉडकास्ट पर केल्सी ने बताया, 'मुझे निराशा हुई कि वह अपने शो से पहले या बाद में बात नहीं करतीं क्योंकि उन्हें अपनी आवाज़ उन 44 गानों के लिए बचाकर रखनी होती है जिनके लिए वो गाती हैं। मैं उनके लिए बनाए गए ब्रेसलेट में से एक भी उन्हें नहीं दे पाया।'

    यह भी पढ़ें- Mission Impossible 8 OTT: टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल' का ओटीटी पर उठा सकते हैं मजा! बस करना होगा ये काम