Move to Jagran APP

यूएफा चैंपियंस लीग में बार्सिलोना की जीत में मेसी का रिकॉर्ड गोल

यूएफा चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के मुकाबलों के पहले दिन लियोन मेसी की टीम बार्सिलोना ने शानदार शुरुआत की। मेसी ने 27वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल दागा जिससे हंगरी के फेरेंकवारोस के खिलाफ बार्सिलोना ने 5-1 की आसान जीत दर्ज की।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Wed, 21 Oct 2020 08:21 PM (IST)Updated: Wed, 21 Oct 2020 08:21 PM (IST)
यूएफा चैंपियंस लीग में बार्सिलोना की जीत में मेसी का रिकॉर्ड गोल
बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर मेसी (फाइल फोटो)

जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। यूएफा चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के मुकाबलों के पहले दिन लियोन मेसी की टीम बार्सिलोना ने शानदार शुरुआत की। मेसी ने 27वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल दागा, जिससे हंगरी के फेरेंकवारोस के खिलाफ बार्सिलोना ने 5-1 की आसान जीत दर्ज की। बार्सिलोना की टीम यूरोप की इस शीर्ष क्लब प्रतियोगिता के पिछले सत्र के क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ 8-2 की करारी हार से उबरने की कोशिशों में जुटी है। मेसी के अलावा अन्य चार गोल अंसू फाती (42वां मिनट), फिलिप कूटिन्हो (52वां मिनट), पेड्री (82वां मिनट) और ओस्माने डेंबेले (89वां मिनट) ने किए।

loksabha election banner

चैंपियंस लीग में मेसी

-36 अलग-अलग टीमों के खिलाफ गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने।

-144 मैचों में 116 गोल दागे हैं इस स्टार ने। अर्जेटीना के इस स्टार ने चैंपियंस लीग में 41 टीमों के खिलाफ मैच खेले हैं, लेकिन रुबीन कजान, एटलेटिको मैड्रिड, बेनफिका, उडनीस और इंटर मिलान के खिलाफ गोल नहीं किए हैं। 

-16 सत्रों में लगातार गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने। 

-हंगरी के क्लब के खिलाफ गोल करने के बाद 16 देशों की टीमों के खिलाफ गोल करने वाले खिलाड़ी भी बने। उन्होंने सबसे ज्यादा गोल इंग्लैंड के क्लबों के खिलाफ किए हैं। यह संख्या 26 है। उन्होंने आर्सेनल के खिलाफ सबसे ज्यादा नौ गोल किए हैं। उसके बाद एसी मिलान और सेल्टिक हैं। दोनों के खिलाफ मेसी ने आठ-आठ गोल किए हैं। 

मैनचेस्टर युनाइटेड ने पीएसजी को हराया

पेरिस, एपी। मार्कस रशफोर्ड के अंतिम लम्हों में दागे गोल की बदौलत मैनचेस्टर युनाइटेड ने यूएफा चंैपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में एक बार फिर पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को हराया। रशफोर्ड के 87वें मिनट में दागे गोल की बदौलत युनाइटेड ने 2-1 से जीत दर्ज की। युनाइटेड की टीम 18 महीने पहले भी कई खिलाडि़यों की गैरमौजूदगी और पहले चरण में 0-2 की हार के बाद पीएसजी से भिड़ने पहुंची थी और तब भी रशफोर्ड के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम 3-1 की जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी।

अल्वारो के दो गोल से जीता जुवेंटस : यूएफा चैंपियंस लीग के ग्रुप स्तर के मुकाबले में जुवेंटस ने अल्वारो मोराटा (46 व 84वें मिनट) के दो गोल की बदौलत डायनमो कीव को उसके घर एनएससी स्टेडियम कीव में 2-0 से हरा दिया। हालांकि, इस मैच में जुवेंटस को अपने स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कमी खली, जो कोविड-19 पॉजिटिव होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन पाए।

अन्य परिणाम : इसके अलावा लाजियो ने डॉर्टमंड को 3-1 से, आरबी लीप्जिग ने इस्तांबुल एफसी को 2-0 से, क्लब ब्रुग ने जेनिट को 2-1 से हराया। वहीं चेल्सी और सेविया का मुकाबला गोल रहित बराबरी पर छूटा। क्रास्नोदर बनाम स्तदे रेन्नैस के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। 

बार्सिलोना ने पीक, टेर स्टेगेन और अन्य के अनुबंध बढ़ाए

बार्सिलोना, एपी। बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ने बताया कि उसने कप्तान गेरार्ड पीक, गोलकीपर मार्क आंद्रे टेर स्टेगेन, मिडफील्डर फ्रेंकी डि जोंग और डिफेंडर क्लेमेंट लेंगलेट के अनुबंध बढ़ा दिए हैं। बार्सिलोना ने कहा कि कई हफ्तों तक चली बातचीत के बाद अनुबंध बढ़ाने की शर्तो पर सहमति बनी और कोरोना वायरस महामारी के चलते वित्तीय समस्याओं के कारण इसमें अस्थायी वेतन समायोजन भी शामिल है।

33 साल के पीक का अनुबंध अब जून 2024 तक रहेगा। बार्सिलोना ने कहा कि यह अनुबंध विस्तार इस शर्त पर है कि यह डिफेंडर अगले सत्र से निश्चित संख्या में मैच खेलेगा। क्लब ने हालांकि मैचों की संख्या नहीं बताई। टेर स्टेगेन का अनुबंध जून 2025 तक बढ़ाया गया है, जबकि लेंगलेट और डि जोंग जून 2026 तक टीम के साथ रहेंगे। 

यूएफा ने रद की अंडर-19 पुरुष यूरोपियन चैंपियनशिप

न्योन (स्विट्जरलैंड), एपी। यूएफा ने पुरुषों की अंडर-19 यूरोपियन चैंपियनशिप को रद कर दिया है, जिसे पहले दो बार स्थगित कर 2021 में खिसकाया गया था। यूरोप के फुटबॉल संघ ने कहा कि उत्तरी आयरलैंड में इसके रद करने की वजह मौजूदा महामारी का निराकरण नहीं होने की वजह से यूरोप में यात्रा करने को लेकर आने वाली कठिनाइयां हैं। इस फैसले से ऊंची रैंकिंग वाले इंग्लैंड, फ्रांस, इटली, नीदरलैंड्स और पुर्तगाल सीधे ही 2021 अंडर-20 विश्व कप में यूरोप का प्रतिनिधित्व करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.