चेल्सी ने लीग कप के सेमीफाइनल मुकाबले के पहले चरण में टाटनहम को 2-0 से हराया

चेल्सी ने लीग कप के सेमीफाइनल मुकाबले के पहले चरण में टाटनहम को 2-0 से हराया। चेल्सी ने काई हार्वेटेज के गोल से शुरुआती बढ़त ले ली थी लेकिन टाटनहम के बेन डेविस ने आत्मघाती गोल कर चेल्सी की बढ़त को मजबूत कर दिया।