Move to Jagran APP

एलिसन बने दुनिया के सबसे महंगे गोलकीप, लिवरपूल के साथ किया 582 करोड़ रुपये का करार

एलिसन बेकर के साथ लिवरपूल ने रिकॉर्ड 582 करोड़ रुपये का करार किया है।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 20 Jul 2018 09:09 PM (IST)Updated: Sun, 22 Jul 2018 10:26 AM (IST)
एलिसन बने दुनिया के सबसे महंगे गोलकीप, लिवरपूल के साथ किया 582 करोड़ रुपये का करार
एलिसन बने दुनिया के सबसे महंगे गोलकीप, लिवरपूल के साथ किया 582 करोड़ रुपये का करार

लिवरपूल, एएफपी। ब्राजीली गोलकीपर एलिसन बेकर के साथ लिवरपूल ने रिकॉर्ड 72.5 मिलियन यूरो (करीब 582 करोड़ रुपये) का करार किया है। लिवरपूल ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने मेडिकल से गुजरने और अपने स्विच प्रक्रिया की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद द रेड्स (लिवरपूल) के साथ लंबे समय का अनुबंध किया है। उधर, रोमा ने एलिसन के ट्रांसफर रकम की पुष्टि की, जो कि विश्व कप में आकर्षण का केंद्र थे।

loksabha election banner

सीरी ए क्लब ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा था कि अब रोमा पुष्टि कर सकता है कि एलिसन बेकर ने लिवरपूल में 72.5 मिलियन यूरो में अपने मूव को पूरा कर लिया है। यह किसी गोलकीपर के लिए एक क्लब द्वारा विश्व स्तर पर सबसे बड़ा करार है। उधर, हाल ही में चार वर्ष के लिए रीयल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जुवेंटस के साथ 846 करोड़ रुपये में करार किया था।

इस ट्रांसफर पर एलिसन ने कहा कि मैं बेहद खुश हूं, यह मेरे सपने के पूरा होने जैसा है। मेरे करियर और जीवन को ध्यान में रखकर कहा जाए तो यह इस क्लब और परिवार का हिस्सा होना मेरे जीवन का बहुत बड़ा कदम है। एलिसन ने कहा कि उन्हें रोमा के पूर्व स्ट्राइकर मुहम्मद सलाह ने लिपरपूल के साथ जुड़ने को लेकर प्रोत्साहित किया। एलिसन लिवरपूल के मैनेजर जुर्जेन क्लोप के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं जिनके साथ उन्होंने करार किया है क्योंकि वह टीम के गोलकीपर लॉरिस कारियस की जगह कोई दूसरा गोलकीपर चाहते थे जिन्होंने चैंपियंस लीग फाइनल में निराश किया था।

फुटबॉल इतिहास के शीर्ष दस करार

खिलाड़ी, कहां से, कहां पहुंचे, फीस, वर्ष

नेमार, बार्सिलोना, पीएसजी, 1790 करोड़, 2017

एमबापे, मोनाको, पीएसजी, 1169 करोड़, 2018

कॉटिन्हो, लिवरपूल, बार्सिलोना, 967 करोड़, 2018

उस्मान डोंबले, डोर्टमंड, बार्सिलोना, 846 करोड़, 2017

पॉल पोग्बा, जुवेंटस, मैनचेस्टर युनाइटेड, 846 करोड़, 2016

रोनाल्डो, रीयल मैड्रिड, जुवेंटस, 846 करोड़, 2018

गेरेथ बेल, हॉट्सपर, रीयल मैड्रिड, 806 करोड़, 2013

रोनाल्डो, मैनचेस्टर युनाइटेड, रीयल मैड्रिड, 728 करोड़, 2009

गोंजालो हिगुएन, नपोली, जुवेंटस, 725 करोड़, 2016

रोमेलू लुकाकू, एवर्टन, मैनचेस्टर युनाइटेड, 685 करोड़, 2017

विर्गिल वान डिज्क, साउथैंप्टन, लिवरपूल, 681 करोड़, 2018

सबसे महंगे करार वाले गोलकीपर

खिलाड़ी, क्लब, करार की राशि

1. एलिसन, लिवरपूल, 582 करोड़ रुपये

2. बुफोन, जुवेंटस, 426 करोड़ रुपये

3. ईडरसन, मैनचेस्टर सिटी, 321 करोड़ रुपये

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.