Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Fact Check: भारी बारिश से सड़क पर वाहन बहने का यह पुराना वीडियो बीकानेर का है, जोधपुर का नहीं

2019 में बीकानेर में हुई भारी बारिश के वीडियो को जोधपुर का हालिया बताकर वायरल किया जा रहा है। हालांकि जोधपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं लेकिन वायरल वीडियो का इससे कोई संबंध नहीं है।

By Babli KumariEdited By: Updated: Wed, 27 Jul 2022 04:19 PM (IST)
Hero Image
सड़क पर वाहनों के बहने का एक वीडियो

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। भारी बारिश की वजह से राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर भारी बारिश से सड़क पर वाहनों के बहने का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसको शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वायरल वीडियो जोधपुर में हाल में हुई भारी बारिश का है।

दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट 'विश्वास न्यूज' ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो जोधपुर का नहीं, बल्कि बीकानेर का है। वीडियो भी करीब तीन साल पुराना है। यह हाल में हुई बारिश का नहीं है।

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए 'विश्वास न्यूज' ने सबसे पहले ट्वीट को ध्यान से देखा। इसमें कई यूजर्स ने इसे बीकानेर या श्रीगंगानगर का पुराना वीडियो बताया है। 'विश्वास न्यूज' ने वीडियो को ध्यान से देखा। इसमें हमें 'तीन भाइयों की दुकान' का बोर्ड दिखाई दिया। इसे गूगल पर सर्च करने पर हमें 'तीन भाइयों की दुकान' के बोर्ड की एक फोटो दिखाई दी। इसका पता 'कोटगेट, बीकानेर' लिखा हुआ है।

कीवर्ड से और सर्च करने पर 'ग्रामीण पत्रिका जसरासर/कातर' यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो अपलोड किया हुआ मिला। 1 अगस्त 2019 को अपलोड किए हुए वीडियो का टाइटल है, बीकानेर में हुई तेज वर्षात से वाइक सहित अनेक वाहन पानी में बह गए। इसकी अधिक जानकारी के लिए 'तीन भाइयों की दुकान' के बोर्ड पर लिखे फोन नंबर पर संपर्क किया। दुकान के मालिक किशोर कुमार का कहना है, 'वायरल वीडियो बीकानेर का है। यह तीन साल पुराना है। इसको पहले श्रीगंगानगर के नाम से भी वायरल किया जा चुका है।' इस बारे में बीकानेर में राजस्थान पत्रिका के रिपार्टर ब्रृजमोहन आचार्य का कहना है, 'वीडियो बीकानेर के कोटगेट क्षेत्र का है। करीब तीन साल पुराने इस वीडियो का जोधपुर से कोई संबंध नहीं है। इस साल करीब 15 दिन पहले भारी बारिश हुई थी, लेकिन यह वीडियो उसका नहीं है।' 26 जुलाई को ANI_HindiNews ने वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि भारी बारिश की वजह से जोधपुर में सड़कों पर पानी भर गया है। बाढ़ जैसे हालात में कई वाहन पानी में बहते दिखे।

पूरी पड़ताल को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।