Move to Jagran APP

Crime Web Series Based On UP: 'मिर्ज़ापुर' से लेकर 'रंगबाज़' तक, इन वेब सीरीज़ सुनाई गई यूपी क्राइम की कहानी

Crime Web Series Based On UP अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर सहित कई ऐसी वेब सीरीज़ हैं जिसमें यूपी के क्राइम की कहानी दिखाई जाएगी।

By Rajat SinghEdited By: Published: Tue, 25 Aug 2020 12:35 PM (IST)Updated: Wed, 26 Aug 2020 09:17 AM (IST)
Crime Web Series Based On UP: 'मिर्ज़ापुर' से लेकर 'रंगबाज़' तक, इन वेब सीरीज़ सुनाई गई यूपी क्राइम की कहानी
Crime Web Series Based On UP: 'मिर्ज़ापुर' से लेकर 'रंगबाज़' तक, इन वेब सीरीज़ सुनाई गई यूपी क्राइम की कहानी

नई दिल्ली, जेएनएन। Web Series On Crimes In UP: वेब सीरीज़ की दुनिया में एक बार फिर क्राइम का रंग बढ़ने लगा है। अमेज़न प्राइम वीडियो के मिर्ज़ापुर 2 की रिलीज़ डेटे की घोषणा के बाद चर्चा शुरू हो गई है। ख़ास बात है कि पिछले कुछ समय से देखने को मिला है कि वेब सीरीज़ में क्राइम कटेंट का बोलबाला है। वहीं, इस क्राइम में भी उत्तर प्रदेश की झलक देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं...

loksabha election banner

मिर्ज़ापुर- मिर्ज़ापुर की चर्चा हो रही है, तो शुरुआत भी इसी वेब सीरीज़ करते हैं। इसमें दिखाया गया है कि कैसे यूपी के ख़ास इलाके पूर्वांचल में अवैध व्यापर होता है। कैसे गोरखपुर से सटे इलाकों में नेपाल से तस्करी होती है। कैसे कुछ बाहुबली हैं, जिनका अपना इलाका फिक्स है। इसमें राजनीतिक रंग और वर्चस्व की लड़ाई भी है। मिर्ज़ापुर और जौनपुर जैसे इलाकों के बीच गढ़ी गई कहानी में कालानी भइया से लेकर गूड्डू पंडित तक कई बाहुबली नज़र आते हैं। 

रंगबाज़- ज़ी-5 की वेब सीरीज़ रंगबाज़ सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें 90 के दशक में चर्चित क्रिमनल श्रीप्रकाश शुक्ला की कहानी दिखाई गई है। दिखाया गया है कि कैसे कुछ नेता अपने फायदे के लिए एक बाहुबली को तैयार करते हैं। इसके अलावा यूपी में ठेकेदारी और रंगदारी का काला कारोबार कैसे चलता है। मंत्री, विधायक और  नेताओं की हत्या करने वाले श्रीप्रकाश शुक्ला के किरदार को शाकिब सलीम ने निभाया है। 

रक्ताचंल- इस साल कोरोना काल में एमएक्स प्लेयर पर रक्ताचंल रिलीज़ हुई है। क्रांति प्रकाश झा स्टारर इस वेब सीरीज़ की कहानी, पूर्वांचल में हुई वर्चस्व की लड़ाई से प्रभावित है। इसकी कहानी काफी हदतक बृजेष सिंह और मुख्तार अंसारी की अदावत से मिलती जुलती है। हालांकि, मेकर्स ने ऑफ़िशियल यह नहीं कहा है। वेब सीरीज़ में दिखाया गया है कि एक पढ़ा लिखा लड़का बदले की भावना से क्राइम की दुनिया में उतरता है। इसके बाद वह पूर्वांचल के सबसे बड़े क्रिमनल को चैलेंज करता है। इसमें काफी हत्याएं होती हैं। 

पाताल लोक- इस साल की अमेज़न पर रिलीज़ हुई और फेमस क्राइम थ्रिलर सीरीज़ पाताल लोक की कहानी भी अंत में यूपी से जुड़ जाती है। कई हत्याएं करने वाला हथौड़ा त्यागी चित्रकूट से दिल्ली जाता है। हाथीराम अपनी जांच करने भी चित्रकूट आता है। 

इसे भी पढ़िए- Mirzapur Season 2 की रिलीज़ डेट पक्की होने के बाद अब इन 7 वेब सीरीज़ के अगले सीज़न का इंतज़ार

नोट- इसके अलावा रिपोर्ट्स यह भी है कि हाल ही में चर्चा में रहे विकास दुबे पर भी वेब सीरीज़ बन रही हैं। ख़बरों की मानें, तो हंसल मेहता इस वेब सीरीज़ को निर्देशित करने वाले हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.