नई दिल्ली, जेएनएन। छोटे पर्दे पर द कपिल शर्मा शो से रंग जमाने वाले जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा अब डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। कपिल का डिजिटल डेब्यू नेटफ्लिक्स पर आ रहे एक स्पेशल स्टैंड अप कॉमेडी शो से होगा, जिसका नाम है- कपिल शर्मा: आई एम नॉय डन येट (I Am Not Done Yet)। यह शो 28 जनवरी को प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा। बुधवार को कपिल ने शो के दो वीडियो शेयर किये। एक वीडियो में उनके स्टैंड अप एक्ट की झलक पेश की गयी है। इस वीडियो में कपिल सामने बैठी जनता को अपनी निजी जिंदगी के किस्से सुनाते हुए हंसी से लोटपोट कर रहे हैं।
कपिल उस वाकये को लेकर अपनी खिंचाई करते हैं, जब उन्होंने एक ट्वीट किया था और उस पर खूब बवाल हुआ था। कपिल कहते हैं कि मैं मालदीव में 8-9 दिन रहा। जैसे ही मैं मालदीव पहुंचा, मैंने कहा, मुझे ऐसा रूम दो, जिसमें इंटरनेट ना हो। उन्होंने पूछा, आप शादी करके आये हो। मैंने कहा, मैं ट्वीट करके आया हूं। मैं जितने भी वहां पर रहा, मेरा नौ लाख रुपया खर्च हुआ। मेरी जिंदगी भर की पढ़ाई-लिखाई में इतना खर्च नहीं हुआ, जितना वो एक लाइन लिखकर मैंने करवा लिया। सीरियसली में ट्विटर पर केस करना चाहता हूं। किसी पॉलिटिशियन के ट्वीट के नीचे लिख देते थे मैनिपुलेटेड ट्वीट, मेरे ट्वीट के नीचे भी लिख देते, ड्रंक ट्वीट, जस्ट इग्नोर। मेरे पैसे बच जाते।
View this post on Instagram
लगभग डेढ़ मिनट के वीडियो में कपिल इसी किस्से को मजेदार ढंग से सुनाते हैं। कपिल ने इस वीडियो के साथ लिखा- नेटफ्लिक्स को मत बताइए कि मैंने फुटेज लीक कर दिया है। इससे पहले कपिल शो को प्रोमा वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो शो के बारे में मजाकिया अंदाज में बता रहे हैं। कपिल ने बताया कि शो नेटफ्लिक्स पर 28 जनवरी को स्ट्रीम किया जा रहा है।
View this post on Instagram
बता दें, कपिल शर्मा के इस शो की घोषणा पिछले साल हुई थी। कपिल ने सोशल मीडिया के जरिए शो के आने की सूचना दी थी। तब कयास लगाये गये थे कि कहीं द कपिल शर्मा जैसा शो तो लेकर नहीं आ रहे।
a