Move to Jagran APP

Filmfare OTT Awards 2020: फिल्मफेयर अवॉर्ड में 'पाताल लोक', ' द फैमिली मैन' और 'पंचायत' का बोलबाला, देखें विनर्स की लिस्ट

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को कंटेंट के लिए पहली बार अवॉर्ड दिया गया है। अवॉर्ड फंक्शन में अनुष्का शार्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी “पाताल लोक” और दीपक कुमार मिश्रा के निर्देशन और वायरल फीवर के प्रोडक्शन में बनी कॉमेडी सीरीज “पंचायत” की धूम रही।

By Nitin YadavEdited By: Published: Sun, 20 Dec 2020 01:34 PM (IST)Updated: Sun, 20 Dec 2020 01:34 PM (IST)
Filmfare OTT Awards 2020: फिल्मफेयर अवॉर्ड  में 'पाताल लोक', ' द फैमिली मैन' और 'पंचायत' का बोलबाला, देखें विनर्स की लिस्ट
Best Actor in a Drama Series (Male)- Jaideep Ahlawat

नई दिल्‍ली, जेएनएन। साल 2020 ख़त्म होने वाला है। बात अगर फिल्‍मों की करें तो कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन में कुछ बड़ी फिल्‍में भी ऑनलाइन प्‍लेटफार्म पर रिलीज होना शुरू हुई। इससे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को देखने का क्रेज तो बढ़ा साथ ही ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक ओरिजनल कंटेंट देखने को मिले, जिसे फिल्मफेयर में सम्मानित किया है।

loksabha election banner

ओटीटी के लिए फिल्मफेयर ने फ्लिक्स फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 की शुरुआत की है, जिसके विनर्स की घोषणा 19 दिसंबर 2020 को की गई। जिसमें "पताल लोक", "पंचायत", "सेक्रेड गेम्स" का बोलबाला रहा। बता दें कि 'पाताल लोक' और 'द फैमिली मैन' ने पांच-पांच अवॉर्ड्स आपने नाम किए हैं। तो वहीं 'अमेजन प्राइम वीडियो' की "पंचायत" ने भी चार अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।

'जयदीप अहलावत' को "पाताल लोक" में अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज (मेल) अवॉर्ड मिला है तो वही 'सुष्मिता सेन' के बेस्ट एक्टर ड्रामा (फीमेल) का अवॉर्ड मिला है। बता दें कि 'सुष्मिता सेन' ने वेब सीरीज आर्या से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने करियर की शुरूआत की। इस ओटीटी फिल्मफेयर में 01 अगस्त, 2019 और 31 जुलाई,2020 के बीच की वेब सीरीजों ने ही हिस्सा लिया। साथ ही इस अवॉर्ड समारोह में बॉलीवुड सितारे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज वाजपेयी, मौनी राय, जयदीप अहलावत, जेनिफर विंगेट, राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी, टिस्का चोपड़ा, अमृता खानविलकर और अलाया फर्नीचरवाला ने ओटीटी फिल्मफेयर अवॉर्ड में शिरकत की।

ओटीटी प्लेटफॉर्म का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में गाली व अन्य तरह की बातें आने लगती हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं हैं, कुछ अच्छी वेब सीरीज भी ओटीटी पर देखने को मिली हैं। जो कंटेंट बड़े पर्दे पर देखने को नहीं मिलता वो इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल रहा है और इसी के चलते पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को कंटेंट के लिए अवॉर्ड दिया गया है।

अवॉर्ड्स विनर्स वेब सीरीज और एक्टर की लिस्ट

बेस्ट सीरीज- 'पाताल लोक'

बेस्ट डायरेक्टर सीरीज- अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय ('पाताल लोक')

बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज (मेल)- जयदीप अहलावत ('पाताल लोक')

बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज (फीमेल)- सुष्मिता सेन ('आर्या')

बेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज (मेल)- जितेंद्र कुमार ('पंचायत')

बेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज (फीमेल)- मिथिला पालकर ('लिटिल थिंग्स' सीजन3)

बेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज (क्रिटिक्स, फीमेल)- प्रियामणि ('द फैमिली मैन')

बेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज (क्रिटिक्स, फीमेल)- सुमुखी सुरेश ('पुष्पावली' सीजन2)

बेस्ट डायरेक्टर (क्रिटिक्स)- कृष्णा डीके और राज निदिमोरु ('द फैमिली मैन')

बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज (क्रिटिक्स)- प्रियामणि ('द फैमिली मैन')

बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज (क्रिटिक्स)- मनोज वाजपेयी ('द फैमिली मैन')

बेस्ट सीरीज (क्रिटिक्स)- 'द फैमिली मैन'

बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल ड्रामा सीरीज (मेल)- अमित शाह ('ब्रेड इंटू द शैडोज')

बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल ड्रामा सीरीज (फीमेल)- दिव्या दत्त ('स्पेशल ऑफिसर')

बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल ड्रामा सीरीज (मेल)- रघुबीर यादव ('पंचायत')

बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल ड्रामा सीरीज (फीमेल)- नीना गुप्ता ('पंचायत')

बेस्ट ओरिजनल स्टोरी सीरीज- सुदीप शर्मा, सागर, हार्दिक, गुंजीत('पाताल लोक')

बेस्ट कॉमेडी सीरीज (स्पेशल)- पंचायत बेस्ट फिल्म वेब ओरिजनल- 'रात अकेली है'

बेस्ट एक्टर (वेब ओरिजनल, मेल)- नवाजुद्दीन सिद्दीकी ('रात अकेली है')

बेस्ट एक्टर (वेब ओरिजनल फिल्म)- तृप्ति डिमरी ('बुलबुल')

बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल (वेब ओरिजनल, मेल)- राहुल बोस('बुलबुल')

बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल (वेब ओरिजनल, फीमेल)- सीमा पाहवा ('चिंटू का बर्थडे')

बेस्ट डाइलॉग- सुमित अरोड़ा, सुमन कुमार, राज निदिमोरु, कृष्णा डीके ('द फैमिली मैन')

बेस्ट स्क्रीनप्ले- सुदीप शर्मा ('पाताल लोक')

बेस्ट सिनेमौटोग्राफर- सिल्वेस्टर फोंसेका और स्वप्निल सोनवने ('सेक्रेड गेम्स' सीजन2)

बेस्ट एडिटर- प्रवीण कथिकुलोथ ('स्पेशल ऑफिसर')

बेस्ट कॉस्ट्यूम- आयशा खन्ना ('द फॉरगॉटन आर्मी: आजादी के लिए')

बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक- अलकनंदा दासगुप्ता( 'सेक्रेड गेम्स' सीजन2)

बेस्ट ओरिजनल साउंडट्रैक- अद्वैत नेमलेकर ('स्पेशल ऑफिसर')


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.