Move to Jagran APP

Feels Like Home Trailer: मकान को घर बनाने निकले चार दोस्तों के धमाल की कहानी, देखें लायंसगेट प्ले की सीरीज का ट्रेलर

Feels Like Home Trailer लायंसगेट प्ले ने भारत में कुछ वक्त पहले ही ऐप लॉन्च किया है और धीरे-धीरे हिंदी कंटेंट को बढ़ा रहा है। इसी क्रम में तीसरी इंडिया ओरिजिनल सीरीज फील्स लाइक होम रिलीज की जा रही है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 25 May 2022 07:22 PM (IST)Updated: Thu, 26 May 2022 08:17 AM (IST)
Feels Like Home Trailer: मकान को घर बनाने निकले चार दोस्तों के धमाल की कहानी, देखें लायंसगेट प्ले की सीरीज का ट्रेलर
Feels Like Home Trailer Streaming On OTT Platform. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। Feels Like Home Trailer On Lionsgate Play OTT App: लायंसगेट प्ले अपनी तीसरी इंडियन ओरिजिनल सीरीज फील्स लाइक होम लेकर आ रहा है, जिसका ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया। इस सीरीज में चार लड़कों की कहानी दिखायी गयी है, जो अपने-अपने पैतृक घरों से दूर पहली बार किराये के घर में शिफ्ट होते हैं। एक साथ रहने के दौरान उनके बीच समीकरण और संबंधों को कहानी का आधार बनाया गया है। सीरीज का निर्देशन साहिर रजा ने किया है।

loksabha election banner

सीरीज के लेखक सिद्धांत माथुर हैं, जबकि मुख्य किरदार प्रीत कम्मानी, विष्णु कौशल, मिहिर आहूजा, अंशुमान मल्होत्रा, हिमिका बोस और इनायत सूद निभा रहे हैं। फील्स लाइक होम 10 जून को प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। ट्रेलर की शुरुआत इनके किराये के घर Banchhod Niwas से होती है। आगे के दृश्यों में इन चारों बैचलर्स के आपसी रिश्ते, छेड़छाड़, शरारत, हंसी-मजाक दिखाया गया है। ऐसे जीवन से गुजर चुके दर्शक कुछ दृश्यों से कनेक्ट भी कर पाएंगे। 

सीरीज में लक्ष्य कोचर का किरदार निभा रहे प्रीत कम्मानी ने कहा कि फील्स लाइक होम ताजगी भरा कॉमेडी ड्रामा है। यह एक घर और चार लड़कों की वयस्क होने के सफर की कहानी है। रोमांस, दोस्ती और रोजमर्रा क जद्दोजहद को इसमें पिरोया गया है। समीर का किरदार निभा रहे अंशुमान मल्होत्रा ने कहा कि जब मुझे इस शो के कॉन्सेप्ट के बारे में बताया गया था तो मैं फौरन तैयार हो गया था। 

अविनाश बने विष्णु कौशल ने कहा कि उन्हें अपने दोस्तों के शो देखने का इंतजार है। हम लोगों ने जितनी मस्ती कैमरे के सामने की, उम्मीद है वो पर्दे पर दिखेगा।

लायंसगेट प्ले ने भारत में ऐप की लॉन्चिंग के बाद पहला शो हिक अप्स एंड हुक अप्स स्ट्रीम किया था, जिसमें लारा दत्ता और प्रतीक बब्बर ने मुख्य किरदार निभाये थे। हिक अप्स एंड हुक अप्स का दूसरा सीजन एनाउंस हो चुका है। प्लेटफॉर्म की दूसरी इंडिया ओरिजिनल सीरीज जुगाड़िस्तान है, जिसमें सुमीत व्यास, परमब्रत चटर्जी, अर्जुन माथुर और रुखसार ढिल्लों ने मुख्य किरदार निभाये थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.