उत्तराखंड के आध्यात्मिक खजाने की जानकारी देती डॉक्यूमेंट्री 'डिवाइन ट्रेल्स- स्पिरिचुअल ट्रेजर्स ऑफ उत्तराखंड'

इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में आदि कैलाश और ओम पर्वत के पवित्र स्थलों का चित्रण दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा। कैलाश पर्वत के समान आदि कैलाश और ॐ पर्वत का स्वाभाविक रूप से निर्मित ओम प्रतीक एक आध्यात्मिक शक्ति रखता है।