Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Disney Plus Hotstar Top 10: ओटीटी पर छाए अक्षय कुमार-अजय देवगन, कठपुतली और रुद्र ने किया सबसे ज्यादा एंटरटेन

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 17 Jan 2023 07:12 PM (IST)

    Disney Plus Hotstar Top 10 Series And Films ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने टॉप 10 फिल्मों और सीरीज की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में अक्षय कुमार और अजय देवगन की महीनों पुरानी फिल्में भी शामिल हैं।

    Hero Image
    Disney Plus Hotstar Top 10 Series And Films, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Disney Plus Hotstar Top 10 Series And Films: बॉलीवुड का लगभग हर बड़ा स्टार ओवर द टॉप के बढ़ते चलन में कुछ नया करना चाहता है। सिल्वर स्क्रीन पर वाहवाही लूटने के बाद, ओटीटी से भी ये सक्सेसफुल स्टार्स नहीं चूकना चाहते हैं। बॉलीवुड में राज करने के बाद अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) ओटीटी पर भी छाए हुए हैं। दोनों की महीनों पहले रिलीज हुई फिल्म और वेब सीरीज अब तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बार-बार देखी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने जारी किया टॉप 10 लिस्ट

    ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar Top 10 List) ने अपने टॉप 10 सीरीज और फिल्मों की लिस्ट जारी की है, जो इस वक्त सबसे ज्यादा देखे जा रहे हैं। इनमें हालिया रिलीज से लेकर 2022 तक कई पुरानी फिल्में और सीरीज शामिल है।

    अजय और अक्षय ने मारी बाजी

    अजय देवगन स्टारर रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस (Rudra: The Edge of Darkness) बीते साल मार्च में रिलीज हुई थी यानी इस थ्रिलर सीरीज को रिलीज हुए लगभग 10 महीने हो चुके हैं, लेकिन फिर भी यह टॉप 10 में टिकी हुई है।

     

    अक्षय कुमार की क्राइम ड्रामा फिल्म कठपुतली (Cuttputlli), 2 सितंबर, 2022 को रिलीज हुई थी और अब तक सबसे ज्यादा देखी जानी वाली फिल्म की लिस्ट में शुमार है। डिज्नी प्लस हॉट स्टार की रैंकिग में कठपुतली महीनों बाद भी टिकी हुई है और सातवें पायदान पर विराजमान है।

    यहां देखें डिज्नी प्लस हॉट स्टार की टॉप 10 फिल्मों और सीरीज की लिस्ट...

    1- ताजा खबर (Taaza Khabar)

    2- आर या पार ( Aar Ya Paar)

    3-  गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera)

    4- सीता रामम हिंदी (Sita Ramam Hindi)

    5-  फ्रेडी (Freddy)

    6- ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)

    7- कठपुतली (Cuttputlli)

    8- लेजेंड ऑफ हनुमान (Legend Of Hanuman)

    9- रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस (Rudra The Edge Of Darkness)

    10- क्रिमिनल जस्टिस Criminal Justice- Adhura Sach