Move to Jagran APP

Chargesheet – The Shuttlecock Murder का दूसरा पोस्टर जारी, कुछ ऐसा दिख रहा अरुणोदय सिंह का लुक

Chargesheet – The Shuttlecock Murder जी-5 और ऑल्ट बालाजी पर 10 दिसंबर को एक साथ रिलीज़ हो रही इस वेब सीरीज़ को अशोक पंडित ने बनाया है।

By Rajat SinghEdited By: Published: Sun, 17 Nov 2019 02:14 PM (IST)Updated: Sun, 17 Nov 2019 02:18 PM (IST)
Chargesheet – The Shuttlecock Murder का दूसरा पोस्टर जारी, कुछ ऐसा दिख रहा अरुणोदय सिंह का लुक
Chargesheet – The Shuttlecock Murder का दूसरा पोस्टर जारी, कुछ ऐसा दिख रहा अरुणोदय सिंह का लुक

नई दिल्ली, जेएनएन। Chargesheet – The Shuttlecock Murder:  जी-5 पर आ रही ओरिजन वेब सीरीज़ 'चार्जशीट- द शटलकॉक मर्डर'  का दूसरा पोस्टर जारी कर दिया है। इससे पहले जारी पहले पोस्टर में किसी भी किरदार का लुक नहीं दिखाया गया था। अब आए इस दूसरे पोस्टर में चारों प्रमुख किरदारों को जगह दी गई है। जी-5 और ऑल्ट बालाजी पर 10 दिसंबर को एक साथ रिलीज़ हो रही इस वेब सीरीज़ को अशोक पंडित ने बनाया है।

loksabha election banner

इस पोस्टर में 'अपहरण' फेम अरुणोदय सिंह बिलकुल बोल्ड नज़र आ रहे हैं। उनके बैकग्राउंड में शिव पंडित और सिकंदर खेर भी दिख रहे हैं। इस पोस्टर की जानकारी जी-5 ने अपने ऑफ़िशियल अकाउंट से दिया। पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'पैशन, दोस्ती और 80 के दशक सबसे बड़े क्रिमनल केस की कहानी। क्या आप तैयार है? चार्जशीट- द शटलकॉक मर्डर 10 दिसंबर को रिलीज़ होगी।'

View this post on Instagram

A tale of passion, friendship and the biggest criminal case of the 80s. Are you game? Chargesheet: The Shuttlecock Murder Premieres 10th December. #AZEE5Original #Chargesheet #TheShuttlecockMurderOnZEE5 #ChargesheetTheShuttlecockMurder #ComingSoon @sufisoul @tridhac @shivpanditt @sikandarkher @hrishitaa_bhatt @ashwinikalsekar @kishorishahane @shaktianandofficial @roshan_kanal @milxind @ashokepandit1 @shashantshah @santoshthundiyil @PriyankaGhatak @impleahuja @salimmerchant @Sulaiman.Merchant @Castingchhabra @shakworld @satishkaushik2178

A post shared by ZEE5 Premium (@zee5premium) on

बता दें कि यह वेब सीरीज़ 80 दशक के एक हत्या कांड के केस पर आधारित है। जिसमें 7 बार के नेशनल बैडमिंटन चैंपियन की हत्या कर दी जाती है। इसके बाद उसकी पत्नी और बाहुबली नेता दोस्त के ऊपर आरोप लगता है। इसके लिए सीबीआई जांच के आदेश होता है। इस सीबीआई जांच की कहानी के सहारे पूरे घटनाक्रम को दिखाया गया है। इसमें अरुणोदय सिंह नेता की भूमिका है। वहीं, शिव पंडित बैडमिंटन खिलाड़ी और सिकंदर खेर सीबीआई ऑफ़िसर का किरदार निभा रहे हैं।

इससे पहले वेब सीरीज़ का एक टीज़र भी आ चुका है। जिसमें कहानी के बारे में कुछ बताया गया है। इस टीज़र को दर्शकों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है। अरुणोदय के लिए 'अपहरण' के बाद यह एक और बड़ी वेब सीरीज़ है। 'अपहरण' में कमजोर काम के बाद, वह इस वेब सीरीज़ के जरिए वापसी करने के उम्मीद करेंगे। वहीं, शिव पंडित का किरदार भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अब रिलीज़ के बाद पता चलेगा कि वेब सीरीज़ लोगों को कैसी लगती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.