Move to Jagran APP

Bandish Bandits: एमेजॉन प्राइम की सीरीज का टीजर जारी, जानें- क्यों खास है ये लव-स्टोरी?

Bandish Bandits वेबसीरीज में दर्शकों को क्लासिकल म्यूजिक से लेकर पॉप म्यूजिक सुनने को मिलेगा और फिल्म भी म्यूजिक पर ही आधारित है।

By Mohit PareekEdited By: Published: Sat, 18 Jul 2020 12:59 PM (IST)Updated: Sat, 18 Jul 2020 12:59 PM (IST)
Bandish Bandits: एमेजॉन प्राइम की सीरीज का टीजर जारी, जानें- क्यों खास है ये लव-स्टोरी?
Bandish Bandits: एमेजॉन प्राइम की सीरीज का टीजर जारी, जानें- क्यों खास है ये लव-स्टोरी?

नई दिल्ली, जेएनएन। म्यूजिक लवर्स के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम पर एक वेबसीरीज आने वाली है। खास बात ये है कि इस वेबसीरीज में दर्शकों को क्लासिकल म्यूजिक से लेकर पॉप म्यूजिक सुनने को मिलेगा और फिल्म भी म्यूजिक पर ही आधारित है। वेबसीरीज का नाम है बंदिश बैंडिट्स, जिसका टीजर रिलीज हो गया है। वेबसीरीज में राधे और तम्मना की कहानी है और रॉक म्यूजिक-क्लासिक म्यूजिक का शानदार कॉम्पिजशन है। एमेजॉन प्राइम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीजर रिलीज किया है और इसे काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है।

loksabha election banner

इस वेबसीरीज में श्रेया चौधरी और रित्विक भौमिक नज़र आने वाले हैं। राधे एक सिंगर हैं, जो दादा के शास्त्रीय नक्शेकदम पर चलने की कोशिश करती हैं। वहीं, तमन्ना भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय पॉपस्टार बनने की ओर बढ़ रही हैं। हालांकि, तमन्ना के प्यार में पड़ने पर राधे की दुनिया अलग हो जाती है। अब वेबसीरीज में देखना है कि सुपरस्टारडम हासिल करने और संगीत में अपने परिवार की विरासत को पूरा करने के बीच क्या वो सफल हो पाएंगे?

 

View this post on Instagram

watch them fall in love while falling for them 💜 @shreya__chaudhry @ritwikbhowmik #BandishBandits trailer out on July 20 Created by @bindraamritpal @anandntiwari Music by @shankarehsaanloy

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin) on

वेबसीरीज में 10 एपिसोड्स हैं। रितिक भौमिक एक हिंदुस्तानी शास्त्रीय कलाकार राधे और श्रेया चौधरी पॉपस्टार तमन्ना का किरदार निभा रहे हैं। साथ ही वेबसीरीज में नसीरुद्दीन शाह, अतुल कुलकर्णी, कुणाल रॉय कपूर, शीबा चड्ढा और राजेश तैलंग जैसे दिग्गज कलाकार भी नज़र आएंगे। बैंडिश बैंडिट्स में एक रोमांचक मूल साउंडट्रैक भी है, जो प्रसिद्ध संगीत तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय की ओर से कंपोज किया गया है। बता दें कि वेबसीरीज विशेष रूप से 200 देशों और क्षेत्रों में रिलीज़ होगी।

 

View this post on Instagram

This was love at first 🎵 😍 @ritwikbhowmik #BandishBandits releases Aug 4 on @primevideoin Created by @bindraamritpal and @anandntiwari Music by @shankarehsaanloy

A post shared by Shreya Chaudhry (@shreya__chaudhry) on

 

View this post on Instagram

Compose a bandish? Yes. Compose my excitement for Bandish? HELL NO. @primevideoin #BandishBandits trailer out on July 20. @shreya__chaudhry Created by @bindraamritpal @anandntiwari Music by @shankarehsaanloy

A post shared by Ritwik Bhowmik (@ritwikbhowmik) on

इस लव स्टोरी को 4 अगस्त को स्ट्रीम किया जाएगा, जिसे लव पर स्क्वॉयर फुट जैसी वेब सीरीज़ बनाने वाले आनंद तिवारी ने बनाया है। इस सीरीज़ के सभी ओरिजिनल ट्रैक्स को शंकर-एहसान-लॉय ने ही बनाया है। 'बंदिश बैंडिट्स’ के डायरेक्टर आनंद तिवारी कहते हैं, "बंदिश बैंडिट्स दो व्यक्तियों और संस्कृतियों के मिलन की एक कहानी है जो कई मायनों में अलहदा हैं, लेकिन फिर भी अविश्वसनीय रूप से एक जैसे हैं। प्रत्येक चरित्र अपने साथ एक अनूठी और सम्मोहक कहानी लाता है।' 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.