Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Afsos Release Date: वापस रिलीज़ होगी अमेज़न की वेब सीरीज़ 'अफ़सोस', आ गई नई रिलीज़ डेट

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Sun, 02 Feb 2020 05:14 PM (IST)

    Afsos Release Dateपहले अफसोस को 17 जनवरी को स्ट्रीम किया जाना था लेकिन तकनीकी कारण से रिलीज़ नहीं हो सकी थी। फरवरी को पहले शुक्रवार को इस वेब सीरीज़ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Afsos Release Date: वापस रिलीज़ होगी अमेज़न की वेब सीरीज़ 'अफ़सोस', आ गई नई रिलीज़ डेट

     नई दिल्ली, जेएनएन। Afsos Release Date: अमेज़न प्राइम वीडियो की इस साल की पहली ओरिजिनल हिंदी वेब सीरीज़ 'अफसोस' तकनीकी कारण से रिलीज़ नहीं हो सकी थी। अब इसकी नई रिलीज़ डेट आ गई है। फरवरी के पहले शुक्रवार यानी 7 फरवरी को इस वेब सीरीज़ को दोबारा रिलीज़ की जाएगी। इस बात की जानकारी अमेज़न प्राइम इंडिया ने ट्वीट कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि इससे पहले अफसोस को 17 जनवरी  को स्ट्रीम किया जाना था।  17 जनवरी को 12 Am पर सीरीज़ के कुछ एपिसोड रिलीज़ भी किए गए। इसमें एपिसोड 1, 2 और 6 शामिल थे। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि ये तीनों एपिसोड के वीडियो भी प्लेटफॉर्म से हटा लिए गए। इसके बाद से सोशल मीडिया फैंस इसको लेकर सवाल खड़ा करने लगे कि आखिरी पूरी सीरीज़ को रिलीज़ क्यों नहीं किया गया। 

    इसको लेकर वेब सीरीज़ के लीड एक्टर गुलशन दैवया ने जानकारी दी थी। देवैया ने ट्वीट करके लिखा था,'अफसोस का अफसोस मत करो। 'अफसोस' शो अब नई डेट पर रिलीज़ होगा। अमेज़न प्राइम पर अपडेट को फॉलो करते रहें।' 

    अलग कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है सीरीज़

     सीरीज़ में एक अलग किस्म की कहानी दिखाई गई है। इसमें एक नकुल नाम का आदमी है, जो मरना चाहता है। इसके लिए 11 बार असफल कोशिश भी कर चुका है। उसने खुद को मारने की सुपारी भी दी है। हालांकि, बाद में वह अपना मन बदल लेता है। आत्महत्या का प्लान  तो बदला जाता है, लेकिन मारने का ठेका लेने वाली कंपनी अपना काम नहीं छोड़ती।  सबको मिलाकर एक किस्म की डॉर्क कॉमेडी का प्रयास किया गया है।

    इस वेब सीरीज़ को अनुराग कश्यप की बहन अनुभूति कश्यप ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले वह 'देव डी' और 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' जैसी फ़िल्मों में अनुराग को अस्सिट कर चुकी हैं। वहीं, वेब सीरीज़ में  गुलशन दैवेया लीड रोल में हैं। इसके अलावा  नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह और अंजली पाटिल भी मुख्य भूमिका में हैं।