Laxmii Sequel: हॉटस्टार पर रिलीज़ 'लक्ष्मी' की सफलता के बाद आ सकता है सीक्वल, अक्षय कुमार ने दिए संकेत

Laxmii Sequel सुपरहिट तमिल फिल्म मुनि 2 कंचना की इस रीमेक में अक्षय पहली बार किन्नर के किरदार में नजर आए हैं। अब फ़िल्म का सीक्वल भी आ सकता है। इस बारे में अक्षय कुमार ने संकेत दिए हैं।