Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ruhanika Dhawan: 'ये है मोहब्बतें' फेम रुहानिका ने खरीदा करोड़ों का घर, शेयर की अपने ड्रीम होम की तस्वीरें

    रुहानिका धवन (Ruhanika Dhawan) जिन्होंने शो ये है मोहब्बतें की नन्ही रूही उर्फ का किरदार निभाया था। अब रुहानिका एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल एक्ट्रेस ने नया घर गरीदा है। इसकी एक झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Mon, 02 Jan 2023 09:31 AM (IST)
    Hero Image
    Ruhaanika Dhawan, New Home, lavish house, Photos

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ruhanika Dhawan New Home: टीवी की जानी-मानी चाइल्ड एक्ट्रेस रुहानिका धवन (Ruhanika Dhawan) तो आपको याद ही होगी। जी हां वहीं जिन्होंने टीवी शो ये है मोहब्बतें की नन्ही रूही उर्फ का किरदार निभाया था। घर-घर में रुहानिका ने रूही बनकर अपनी पहचान बनाई थी। वहीं अब रुहानिका एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 साल की कम उम्र रुहानिका ने खरीदा घर

    रुहानिका इन दिनों अपने नए घर को लेकर चर्चा में हैं। महज 15 साल की कम उम्र में रुहानिका ने आलीशान घर खरीदा है, जिसकी कीमत करोड़ों बताई जा रही है। अपने नए घर की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करके दी हैं। एक्ट्रेस ने अपने लैविश घर की कई सारी इनसाइड तस्वीरें भी शेयर की हैं।

    सभी लोग रुहानिका को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं।

    रुहानिका ने शेयर की खास पोस्ट

    रुहानिका ने घर की तस्वीरों के साथ-साथ अपने पोस्ट में लिखा- वाहेगुरु जी और मेरे माता-पिता के आशीर्वाद से आप सभी के साथ अपनी खुशी साझा कर रही हूं ... नई शुरुआत के लिए !! मेरा दिल भरा हुआ है और मैं बहुत आभारी हूं .. मैंने एक बहुत बड़े सपने को सच किया है- "खुद का घर खरीदना अपने दम पर घर खरीदना।" यह मेरे और मेरे लोगों के लिए बहुत बड़ी बात है। मैं इसे आप सभी के साथ साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती थी। मैं और मेरे माता-पिता उन सभी प्लेटफॉर्म और अवसरों के लिए बहुत आभारी हैं, जिन्होंने मुझे इस सपने को हासिल करने में मदद की है। यह मेरे माता-पिता की मदद और मार्गदर्शन के बिना संभव नहीं होता और जब मैं यह लिख रही हूं तो मुझे पता है कि मैं उन्हें पाकर कितना धन्य महसूस कर रही हूं।  रुहानिका ने बताया कि वो अपनी मम्मी की वजह से ही घर खरीद पाई हैं, क्योंकि उनकी मम्मी ने उनकी कमाई को सेव करके किसी तरह उसे डबल किया। आगे उन्होंने ये भी बताया कि यहा मेरे लिए कोई रोक नहीं है !! यह सिर्फ शुरुआत है। मैं पहले से ही बड़े सपने देख रही हूं, मैं अपने सपनों का पीछा करूंगी और भी कड़ी मेहनत करूंगी। तो अगर मैं कर सकती हूं तो आप भी कर सकते हैं !! इसलिए सपने देखें, अपने सपनों का पालन करें और यह निश्चित रूप से एक दिन सच होगा।

    शो और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं रुहानिका

    रुहानिका ने बेहद कम उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। रुहानिका ने ये है चाहतें और ये है मोहब्बतें में काम किया। उन्होंने टीवी सीरियल कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, मेरे साई, मिसेज कोशिश की पांच बहुएं में भी काम किया है। इसके अलावा फिल्म जय हो और घायल वन्स अगेन में काम किया है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता के बदले तेवर, सलमान खान पर साधा निशाना तो इस कंटेस्टेंट को बताया बिग बॉस 16 का विनर

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: स्टैन, अब्दु और शिव ने जकूजी में किए मजे, बाथटब में नहाते हुए वायरल हुआ यह वीडियो