नई दिल्ली, जेएनएन। ‘बिग बॉस 14’ के लव बर्ड्स अली गोनी और जैस्मीन भसीन घर से बाहर आकर घूमने निकल गए हैं। अली और जैस्मीन शो के दैरान अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहे थे। घर में रहने के दौरान ही दोनों ने एक दूसरे प्रपोज़ किया था। अब बाहर आकर दोनों क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रहे हैं। बीती रात अली और जैस्मिन को डिनर डेट पर स्पॉट किया गया, अब दोनों जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं।
दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अली और जैस्मिन एयरपोर्ट पर एंट्री करते दिख रहे हैं। इस दौरान जहां अली ने ग्रीन कलर का ट्रैक सूट कैरी किया हुआ है, तो वहीं जैस्मीन ब्लैक लोअर टीशर्ट में नज़र आ रही हैं। खबरों की मानें तो जैस्मिन अली के परिवार से मिलने जम्मू जा रही हैं। ऐसे में ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है दोनों के घर में जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है। एयरपोर्ट पर दोनों ने तसल्ली से अपनी फोटोग्राफ्स क्लिक करवाईं और पैपराज़ी के सवालों के जवाब दिए। आप भी देखें वीडियो।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
आपको बता दें कि जैस्मीन भसीन और अली गोनी दोनों ही बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रहे हैं। जैस्मीन पहले ही दिन से शो का हिस्सा बनी थीं, वहीं अली गोनी ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। अली शो में जैस्मीन को सपोर्ट करने आए थे। लेकिन एक टास्क के दौरान अली और जैस्मीन हार गए थे जिस वजह से अली को घर छोड़ना पड़ा था। लेकिन कुछ दिन बाद वो फिर से घर में आए थे। पर फिनाले से कुछ हफ्ते पहले कम वोट पाने की वजह से जैस्मीन आउट हो गईं और अली टॉप 5 में आ गए। अली शो में 4th रनरअप रहे हैं। वहीं बिग बॉस 14 की विनर का खिताब रुबीना दिलैक ने जीता है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप