Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिल गया उर्फी जावेद को टक्कर देने वाला! एक्ट्रेस की 'शर्ट स्टाइल' का पैंट से दिया जवाब, नहीं रुकेगी हंसी

    सोशल मीडिया पर अटपटे अंदाज में कपड़े पहनने के लिए उर्फी जावेद काफी फेमस हैं। फैंस को इंतजार रहता है कि इस बार वो किस चीज के साथ एक्सपेरिमेंट करेंगी। मगर सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक आदमी ने उर्फी को अपनी ड्रेसिंग सेंस से कड़ी टक्कर दी है। वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स आए हैं।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Mon, 18 Sep 2023 04:12 PM (IST)
    Hero Image
    Man wearing Pants in Different Style Goes Viral Urfi Javed Reacts

    नई दिल्ली, जेएनएन। अतरंगी कपड़े पहनकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वालीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) का फैशन सेंस सबने देखा है। कभी सेफ्टी पिन, तो कभी ग्रीन टी बैग के बनी ड्रेस पहनकर उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपना टैलेंट दिखाया है। लेकिन अब मार्किट में कोई और भी आ गया है, जो उर्फी को कड़ी टक्कर दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उर्फी जैसे कपड़े पहनकर आया ये व्यक्ति

    जी हां, आपने सही समझा। अटपटे फैशन सेंस में उन्हें किसी फीमेल ने नहीं, बल्कि मेल ने टक्कर दी है। खुद उर्फी उनका फैशन सेंस देख अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। हूजे नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक आदमी ने उर्फी स्टाइल में खुद का फैशन सेंस क्रिएट किया है।

    यह भी पढ़ें: Jawan Worldwide Collection: 'जवान' की कमाई में बंपर उछाल, 800 करोड़ की तरफ बढ़ी शाह रुख खान की फिल्म

    छूटी ऊर्फी की भी हंसी

    कुछ दिनों पहले उर्फी ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें देखा था कि ढेर सारी शर्ट को एक साथ जोड़कर उन्होंने अलग तरह की ड्रेस बनाई है। ये वीडियो खूब वायरल हुआ था। 

    View this post on Instagram

    A post shared by José Covaco (@hoezaay)

    इसी पर एक व्यक्ति ने एक्ट्रेस को रोस्ट करने के लिए ऐसा वीडियो बनाया, जिसे देख उर्फी भी हंसते-हंसते लोटपोट हो गईं। इस व्यक्ति ने कई सारी पैंट्स को एक साथ पहनकर ऊर्फी जैसा स्टाइल स्टेटमेंट को कॉपी करने का प्रयास किया है।

    इस वीडियो पर उर्फी ने कमेंट किया, 'स्टीलिंग द पैंट्स'। एक यूजर ने लिखा, 'वॉर्डरोब ने बना दी जोड़ी।' तो किसी ने लिखा, 'दर्जी ने बना दी जोड़ी।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या अब मुझे मेरी पैंट मिल सकती है?'

    कई लोगों ने ये तक कहा कि आखिर पैंट्स को इस तरह मैनेज किया कैसे गया?

    यह भी पढ़ें: श्वेता तिवारी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर गिरा रहीं बिजली, एक्ट्रेस की मदमस्त अदाओं के कायल हुए फैंस