Move to Jagran APP

...क्योंकि सास भी कभी बहू थी को हुए 17 साल, एकता ने किया ऐसे सेलेब्रेट

एकता ने यह भी बताया था कि किस तरह इस शो के लिए स्मृति ने डेडिकेशन के साथ काम किया था और उन्होंने अपनी शादी के दौरान भी अपने काम को तवज्जो दी थी।

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Mon, 03 Jul 2017 07:24 PM (IST)Updated: Mon, 03 Jul 2017 07:24 PM (IST)
...क्योंकि सास भी कभी बहू थी को हुए 17 साल, एकता ने किया ऐसे सेलेब्रेट

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। स्टार प्लस के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को आज 17 साल पूरे हो गए। एकता कपूर के इस शो ने टेलीविजन की दुनिया में कई नए इतिहास रचे और यह इंडियन टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय शो था। एकता कपूर ने इस शो का सेलेब्रेशन किया और अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शो से जुड़े अहम् लोगों की तस्वीरें साझा की।

loksabha election banner

एक तस्वीर में वह अपनी मां शोभा कपूर और तुलसी का किरदार निभाने वाली स्मृति इरानी के साथ हैं तो दूसरी तस्वीरों में वह शो के परदे के पीछे रहने वाले टेक्निकल स्टाफ के साथ। एकता ने ही नहीं बल्कि प्राची शाह ने भी , जिन्होंने शो में एक अहम् किरदार निभाया था, पूरे परिवार की तस्वीर साझा की है।

Rishto ke bhi roop badalte hai.....kahani ab bhi wahi 😝😝😝😝😍 #17yearsofkyunki

A post shared by Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) on

एकता कपूर ने हाल ही में अपने इस शो के बारे में बातचीत करते हुए बताया था कि उन्होंने तुलसी का किरदार इसलिए गढ़ा था, क्योंकि उस वक़्त वह खुद जॉइंट फॅमिली वाली फीलिंग को मिस करती थीं। वह अपने ग्रैंड पेरेंट्स को मिस करती थीं। इसलिए उन्होंने तय किया था कि वह इस तरह के शो को बनाएंगी।

यह भी पढ़ें:सुनील ग्रोवर की एक बार फिर से टांग खिंचाई, इस बार कपिल के साथ चंदन भी

17Years ago a man called @sameern n channel called @starplus gave a young producer a chance .... my life change n india got d biggest show in tv history !wat impact d show had on indian families still overwhelms me n I only have gratitude that I got a chance to b a part of this journey! Also wat we all woke up to was d first female character that made such a high world wide impact !!!!it gave birth to d phenomenon TULSI! Thankuuu all n JAI SHREE KRISHNA ...#17yearsofkyunki

A post shared by Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) on

एकता ने यह भी बताया था कि किस तरह इस शो के लिए स्मृति ने डेडिकेशन के साथ काम किया था और उन्होंने अपनी शादी के दौरान भी अपने काम को तवज्जो दी थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.