Move to Jagran APP

लॉकडाउन में लगातार फोन का ज्यादा इस्तेमाल करना उर्वशी को पड़ा भारी, हुई ये बीमारी

ऐसी दिक्कत आमतौर पर खिलाडियों में देखा गया है। इसमें शारीरिक गतिविधि के दौरान कलाई और उंगलियों के मूवमेंट से मांसपेशियों में खिंचाव के कारण कोहनी में सूजन आ जाती है।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Sat, 02 May 2020 07:48 AM (IST)Updated: Sat, 02 May 2020 07:48 AM (IST)
लॉकडाउन में लगातार फोन का ज्यादा इस्तेमाल करना उर्वशी को पड़ा भारी, हुई ये बीमारी
लॉकडाउन में लगातार फोन का ज्यादा इस्तेमाल करना उर्वशी को पड़ा भारी, हुई ये बीमारी

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से सभी अपने घर में रहने को मजबूर हैं। वह न ही कहीं जा सकते हैं और न ही कोई उनके घर आ सकता है। ऐसे में अब लोग एक-दूसरे से जुड़ने के लिए इंटरनेट और फोन का सहारा ले रहे हैं। लोग मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया भी इस समय का उपयोग अपने अंदाज में कर रही हैं। उर्वशी लॉकडाउन के दौरान Trending Now नाम का एक वर्चुअल चैट शो चला रही हैं। लेकिन इन सब के बीच उर्वशी को एक दिक्कत भी हो गई।

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

Wanting my sunshine back and those good old days 🥰💖 #SunshineStateOfMind #throwback . . #urvashidholakia9 #live #love #laugh #dreamer #believer #believealwaysandforever #fierce #strong #thisisme #iamwhoiam #mylife #loveit #happiness #💋 #style #stylefile #fashion #sunshine #sunshinestateofmind

A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) on

दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि इस दौरान फोन का ज्यादा यूज करने की वजह से उर्वशी को टेनिस एल्बो हो गया है। अपनी इस परेशानी के बारे में उर्वशी ढोलकिया ने खुद बताया है। उन्होंने स्पॉटबॉय से बातचीत में कहा- कुछ दिन पहले, मुझे टेनिस एल्बो हो गया था। फोन पकड़-पकड़कर ये हो गया है। क्योंकि मेरा सारा काम इसी पर होता है। मेरे शो के लिए कई बार मैं खुद एडिट करती हूं। अपने शो के अधिकांश एपिसोड्स मैंने खुद एडिट किए हैं।

 

View this post on Instagram

Life is so unpredictable.. live every moment and capture it in your memory 💓 . . #urvashidholakia9 #live #love #laugh #dreamer #believer #believealwaysandforever #fierce #strong #thisisme #iamwhoiam #mylife #loveit #happiness #💋 #style #stylefile #fashion #folioshoot #portfolio #ladyinsuit #smile #laugh #happiness

A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) on

उर्वशी को जो दिक्कत हुई है वो अक्सर लोगों को ज्यादा या फिर यूं कहें कि लगातार फोन का इस्तेमाल करने से होती है। आपकी जानकारी के​ लिए बता दें कि टेनिस एल्बो को Lateral Epicondylitis भी कहते हैं। इस समस्या के दौरान कोहनी में तेज दर्द होता है। कोहनी की हड्डी व मांसपेशियों पर ज्यादा दबाव पड़ने के कारण टेनिस एल्‍बो की समस्‍या होती है।

 

View this post on Instagram

DHOKAA HAI YEH 🤣🤣🤣🤣 #weareback #motherandson #crazy #us #lol @kshitijdholakia : Video Inspired by @gauravgera 🤗🤗 : Just had to post this 🥰 #madness @indiatiktok #tiktok #video #enjoy #thisisus #dholakias #urvashidholakia #kshitijdholakia #stayhome #besafe #behappy #loveus #💖

A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) on

ऐसी दिक्कत आमतौर पर खिलाडियों में देखा गया है। इसमें  शारीरिक गतिविधि के दौरान कलाई और उंगलियों के मूवमेंट से मांसपेशियों में खिंचाव के कारण कोहनी में सूजन आ जाती है। इसी वजह से इसे टेनिस एल्बो के नाम से जाना जाता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.