Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tunisha Sharma Suicide: एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा ने सेट पर लगाई फांसी, दबंग 3 में सलमान खान के साथ किया था काम

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 24 Dec 2022 06:57 PM (IST)

    Tunisha Sharma Suicide तुनीषा शर्मा टीवी और फिल्मों में काफी फेमस थी। अब उन्होंने सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह कई कलाकारों ने उनके निधन पर दुख और शॉक जताया है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस थी।

    Hero Image
    Tunisha Sharma Suicide: टीवी एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा ने फांसी लगा ली है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Tunisha Sharma Suicide: अलीबाबा दास्तान ए कबूल की एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा ने सेट पर आत्महत्या कर ली है। वह टेलीविजन जगत की फेमस एक्ट्रेस थी। खबरों के अनुसार एक्ट्रेस पिछले कुछ दिनों से सेट पर काफी टेंस नजर आती थी। अब उन्होंने मेकअप रूम में खुद को फांसी लगा ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुनीषा शर्मा 20 वर्ष की थी

    तुनीषा शर्मा 20 वर्ष की थी। उन्होंने अपना करियर भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप से शुरू किया। इसके बाद वह चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूछवाला, शेर ए पंजाब- महाराजा रणजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव, इश्क सुभान अल्लाह और अलीबाबा दास्ता ने कबूल में भी काम किया है। उन्हें पिछली बार अलीबाबा दास्ता ने कबूल में देखा गया था। इस शो में वह शहजादी मरियम की भूमिका निभाती थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Falaq Naazz (@falaqnaazz)

    यह भी पढ़ें: Hina Khan ने 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' पर रेट्रो लुक में कराया बोल्ड फोटोशूट, फैंस ने कहा- परम सुंदरी

    तुनीषा शर्मा ने फिल्मों में यंग कटरीना कैफ की भूमिका निभाई थी

    वहीं तुनीषा शर्मा ने फितूर, बार बार देखों, कहानी 2, दुर्गा रानी सिंह और दबंग 3 में भी काम किया था। फितूर और बार बार देखो में उन्होंने यंग कटरीना कैफ की भूमिका निभाई थी। वहीं, कहानी 2 और दुर्गा रानी सिंह में वह विद्या बालन की बेटी के तौर पर नजर आई है। उन्होंने सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म दबंग 3 में कैमियो भी किया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Jared Savaille (@jared_savaille.official)

    यह भी पढ़ें: Avatar 2 Box Office Collection: दूसरे सप्ताह में भी अवतार 2 का जादू बरकरार, रणवीर सिंह की सर्कस को पिलाया पानी

    तुनीषा शर्मा के इंस्टाग्राम पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे

    तुनीषा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी से सक्रिय थी। उनके इंस्टाग्राम पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की थी। वह सरदारी, प्यार हो जाएगा, नैनो का यह रोना जाए ना, तू बैठ मेरे सामने, हीरिए और पानी ना समझ जैसे म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था। उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री को झटका लगा है। वहीं उनके फैंस सदमे में है। उनके निधन पर शोक संदेश भी ट्वीट कर रहे हैं। वहीं कई लोग अभी भी पूरी रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Tunisha Sharma (@_tunisha.sharma_)