Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kapil Sharma के शो में पहुंची त्रिशा कृष्णन, सेल्फी शेयर कर कहा- ब्यूटीफुल गर्ल से मिलने का...

    The Kapil Sharma Show Updates द कपिल शर्मा शो में फिल्म एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन पहुंची है। अब कपिल शर्मा ने उनके साथ ली हुई सेल्फी फोटो शेयर की हैl इसे लेकर फैंस उनका मजाक भी उड़ा रहे हैl

    By JagranEdited By: Rupesh KumarUpdated: Mon, 26 Sep 2022 07:59 PM (IST)
    Hero Image
    The Kapil Sharma Show Updates: द कपिल शर्मा शो को काफी पसंद किया जा रहा हैl

    नई दिल्ली, जेएनएन। The Kapil Sharma Show Updates: द कपिल शर्मा शो पर फिल्म पोन्निइन सेल्वन पार्ट वन फिल्म की अभिनेत्री त्रिशा कृष्णन पहुंची है। अब कपिल शर्मा ने त्रिशा कृष्णन के साथ की दो तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'त्रिशा कृष्णन जैसी खूबसूरत लड़की के साथ मिलने के बाद मेरी प्रतिक्रिया।' इसके साथ उन्होंने एक पॉपिंग आईज की इमोजी भी शेयर की है। वहीं उन्होंने द कपिल शर्मा शो, त्रिशा कृष्णन जैसे हैशटैग भी लगाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा को त्रिशा कृष्णन के साथ सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है

    पहली तस्वीर में कपिल शर्मा को त्रिशा कृष्णन के साथ सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में भी वह इसी अंदाज में नजर आ रहे हैं। कपिल शर्मा की तस्वीर इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है। इसे 2 घंटे में 384000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। वहीं तस्वीरों पर 1300 के लगभग कमेंट किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: Malaika Arora Trolled: 48 साल की मलाइका अरोड़ा ने 'मुन्नी' पर किया डांस, ट्रोल ने पूछा- कितनी बार होगी बदनाम

    कपिल शर्मा की फोटोज पर फैंस ने दिल की इमोजी शेयर की है

    कपिल शर्मा की फोटोज पर कई लोगों ने तस्वीर भी दिल की इमोजी शेयर की है। एक फैन ने लिखा है, 'अब इंस्टा में भी फ्लर्ट करना शुरू कर दिया।' एक ने लिखा है, 'लवली पिक।' एक ने लिखा है, चमक रहे हो, गॉर्जियस त्रिशा।' एक ने लिखा है, 'ब्यूटीफुल।' एक ने लिखा है, 'घर में आपकी वाइफ आपका स्वागत करेगी।'

    यह भी पढ़ें: Radhika Madan Brutally Trolled: अंग्रेजी मीडियम की एक्ट्रेस को बिना पैंट देख ट्रोल्स ने कहा- पैंट कहा है दीदी

    त्रिशा कृष्णन पोन्निइन सेल्वन वन पार्ट वन में नजर आएंगी

    त्रिशा कृष्णन फिल्म एक्ट्रेस है। वह जल्द फिल्म पोन्निइन सेल्वन वन पार्ट वन में नजर आएंगी। इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में उनके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और विक्रम की अहम भूमिका है। सभी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। यह फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है। वहीं ट्रेलर पर कई लोगों ने शानदार प्रतिक्रिया भी दी है।