Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taarak Mehta: 'जेठालाल' दिलीप जोशी के घर को 25 बंदूकधारियों ने घेरा! नागपुर पुलिस को मिली धमकी के बाद जांच तेज

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Fri, 03 Mar 2023 09:03 AM (IST)

    Jethalal Dilip Joshi Death Threat तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी के घर को बाहर 25 बंदूकधारियों ने घेर लिया है ये सूचना मिलते ही नागपुर कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया।

    Hero Image
    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, jethalal Dilip Joshi death threats, Dilip Joshi house gunmen

    नई दिल्ली, जेएनएन। Jethalal Dilip Joshi Death Threat: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल पर सीरियल में तो रोज ही मुसीबत आती है पर अब हकीकत में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बार में दिलीप जोशी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। उन्हें धमकी मिली कि उनके घर के बाहर 25 लोग बंदूक लिए खड़े हैं। पुलिस फौरन हरकत में आ गई और उन्हें छानबीन शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेठालाल को मिली धमकी

    हुआ ये कि नागपुर कंट्रोल रूम को 1 फरवरी को एक कॉल आया था जिसमें दावा किया गया था कि 25 लोग हथियारों और बंदूकों से लैस शिवाजी पार्क स्थित दिलीप जोशी के घर के बाहर खड़े हैं। यह वही कॉल थी जिसमें फोन करने वाले ने मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के आवासों पर बम लगाए जाने की चेतावनी भी दी थी। फोन करने वाले ने आगे कहा कि उसने कुछ लोगों को 25 लोगों के बारे में बात करते हुए सुना जो इन गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मुंबई पहुंचे हैं।

    एक्शन में नागपुर पुलिस

    बता दें कि कुछ दिनों पहले ही नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन आया था जिसमें दावा किया गया था कि कुछ लोग मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी और अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के बंगलों पर बमबारी करने की योजना बना रहे हैं। नंबर को ट्रैक कर लिया गया है और यह उस लड़के का है जो दिल्ली की एक सिम कार्ड कंपनी में काम करता है। लड़के का नंबर उसकी जानकारी के बिना यूज कर लिया गया था और एक स्पेशल ऐप की मदद से उसके नंबर का उपयोग करके कॉल की गई थी।

    काफी पॉपुलर हैं दिलीप जोशी

    नागपुर कंट्रोल रूम ने तुरंत शिवाजी पार्क थाने को सूचना दी और वहां मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अब असली कॉलर की तलाश कर रही है। दिलीप जोशी टीवी इंडस्ट्री का एक जानामाना नाम हैं। उनका शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 14 सालों से दर्शकों को मनोरंजन कर रहा है। 

    ये भी पढ़ें: Lock Upp Season 2 Postponed: Shocking! अब मार्च में नहीं आएगा लॉक अप सीजन 2, परेशान एकता कपूर ने लिया ये फैसला

    ये भी पढ़ें: Pathaan में जान फूंकने के लिए मेकर्स का नया पैंतरा, शाह रुख खान की फिल्म का एक टिकट खरीदने पर एक मिलेगा मुफ्त