Move to Jagran APP

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'जेठालाल' ने गोकुलधाम सोसायटी को लेकर कही ये बात

Dilip Joshi says he is missing Gokuldham society कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी शूटिंग पिछले तीन महीनों से रुकी हुई हैं।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 17 Jun 2020 06:57 PM (IST)Updated: Wed, 17 Jun 2020 06:59 PM (IST)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'जेठालाल' ने गोकुलधाम सोसायटी को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली, जेएनएनl एक दशक से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल की भूमिका निभाने वाले दिलीप जोशी ने कहा की वह गोकुलधाम सोसायटी को मिस कर रहे हैं। पिछले 12 वर्षों सेजेठालाल की भूमिका निभाने वाले अभिनेता दिलीप जोशी की यह पसंदीदा भूमिका है। दिलीप का कहना है कि वह जेठालाल की भूमिका को याद कर रहे हैं क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन के बीच सभी शूटिंग पिछले तीन महीनों से रुकी हुई है। केंद्र सरकार ने अधिकांश क्षेत्रों से लॉकडाउन को ढीला कर दिया है और लोगों ने बाहर निकलना शुरू कर दिया हैंl 

loksabha election banner

अभी शूटिंग फिर से शुरू करने की एक निश्चित तारीख की घोषणा की जानी बाकी है। असित कुमार मोदी द्वारा निर्मित 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' कई शो में से एक हैl जो संगठनों द्वारा किए गए सुरक्षा उपायों और एहतियाती दिशानिर्देशों का पालन करने के बाद ही की जा सकती हैं।

 

View this post on Instagram

Little CutiePie 😊💕 . . . . #anjalibhabhi #babitaji #jethalal #modi #jethalal #dilipjoshi #dayabhabhi #lockdown #tarakmehtakaultachashma #tarakmehtakaooltachashma #tarak #mehta #ka #ooltah #chashmah #repost

A post shared by Dilip Joshi (Jethalal ) ❄ (@dilip_joshi001_) on

दिलीप ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'मैं पिछले 12 सालों से जेठालाल की भूमिका निभा रहा हूं और वह अब मेरे जीवन का हिस्सा है। पिछले तीन महीनों से गोकुलधाम सोसायटी और मेरे दर्शकों को मिस कर रहा हूं। हम सभी चाहते हैं कि शूटिंग जल्द से जल्द शुरू हो और साथ ही सुरक्षा संबंधी सावधानियों को लेकर सभी के मन में आशंका हो। लेकिन मुझे यकीन है कि पिछले 12 वर्षों से असित भाई ने जिस तरह से टीम का प्रबंधन और देखभाल किया हैl वह एक बार फिर से सही निर्णय लेंगे जो शो, कलाकारों और क्रू के लिए सबसे अच्छा है। मुझे उन पर पूरा भरोसा है कि वह टीम की अच्छी तरह से देखभाल करेंगे।'

 

View this post on Instagram

Happy 1st April 😂💪 . . #anjalibhabhi #babitaji #jethalal #bapuji #jethalal #dilipjoshi #dayabhabhi #aprilfool #tarakmehtakaultachashma #tarakmehtakaooltachashma #tarak #mehta #ka #ooltah #chashmah #repost

A post shared by Dilip Joshi (Jethalal ) ❄ (@dilip_joshi001_) on

सेट्स पर वापस जाने के बारे में बात करते हुए दिलीप ने हाल ही में कहा, 'अब तक हमारे पास आधिकारिक जानकारी नहीं है कि हम शूटिंग कब शुरू करेंगे। सरकार ने अनुमति दी है, हम इंतजार कर रहे हैं कि कैसे व्यावहारिक रूप से हम इसे व्यवहार में ला सकते हैं। बहुत सारे दिशा-निर्देश हैंl इनसे शूटिंग कैसे मुमकिन हो पाएगाl असित भाई ने ऑनलाइन मीटिंग में हम कलाकारों के साथ बात की है।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.