नई दिल्ली, जेएनएनl Sonarika Bhadoria Engagement: देवों के देव, महादेव में नजर आने वाली सोनारिका भदोरिया ने सगाई कर ली हैl उनके ब्वॉयफ्रेंड विकास पाराशर ने उन्हें बीच पर घुटने पर बैठकर प्रपोज किया हैl इसके बाद सोनारिका भदोरिया ने ब्वॉयफ्रेंड की शादी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और उनका ब्वॉयफ्रेंड इस बात को सुनकर खुशी से झूम उठाl
सोनारिका भदोरिया ने सगाई की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है
सोनारिका भदोरिया ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी हैl उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैl इसमें दोनों को वाइट कलर का ड्रेस पहनकर समुद्र किनारे फोटोशूट कराते हुए देखा जा सकता हैl सोनारिका भदोरिया देवों का देव महादेव में पार्वती की भूमिका में नजर आ चुकी हैंl उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी हैl उन्होंने यह भी बताया कि उनके ब्वॉयफ्रेंड का जन्मदिन भी थाl
View this post on Instagram
सोनारिका ने जन्मदिन पर ब्वॉयफ्रेंड को बधाई भी दी है
सोनारिका ने जन्मदिन पर ब्वॉयफ्रेंड को बधाई भी दीl इसके साथ उन्होंने सगाई की घोषणा भी की हैl उन्होंने लिखा है, 'जिनका दिल सोने का है और आत्मा शानदार हैl ऐसे व्यक्ति को जन्मदिन की बधाईl जो मेरे दिल, दिमाग,आत्मा और मेरे सबसे बिगड़ैल हिस्से को भी ध्यान रखता हैl' इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'जन्मदिन की बधाई मंगेतरl' सोनारिका भदोरिया के पोस्ट पर कई लोगों ने बधाई दी हैl इसमें कई कलाकार भी शामिल हैl सौरभ राज जैन, मीरा देओस्थले, अंकित राज ने उन्हें सगाई पर बधाई दी हैl वहीं सोनारिका के भाई हर्ष ने लिखा है, 'दीदी और जीजाजीl' वहीं कई लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी हैl
View this post on Instagram
सोनारिका ने तुम देना साथ मेरा से टीवी में डेब्यू किया था
सोनारिका ने तुम देना साथ मेरा से टीवी में डेब्यू किया थाl इसके बाद वह देवों के देव, महादेव में पार्वती की भूमिका में भी नजर आ चुकी हैl उन्होंने तेलुगु फिल्म जादूगादू में भी काम किया हैl इसके बाद वह इश्क में मर जावा शो में नजर आई थीl
View this post on Instagram
a