Shaktimaan की गीता विश्वास की बेटी है बेहद खूबसूरत, गॉर्जियस लुक उड़ा देगा होश
Vaishnavi Macdonald Daughter: दूरदर्शन के सुपरहीरो शो शक्तिमान (Shaktimaan) से फैंस के दिलों में राज करने वालीं एक्ट्रेस वैष्णवी मैक्डोनाल्ड को भला कौन भूल सकता है। मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) के इस शो में रिपोर्टर गीता विश्वास की भूमिका निभाने वालीं वैष्णवी की बेटी खूबसूरती में उनसे दो कदम आगे हैं।

एक्ट्रेस वैष्णवी महंत की बेटी कौन (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक में दूरदर्शन टीवी चैनल पर अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) का सुपरहीरो शो शक्तिमान काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था। शो की कहानी और कास्ट की चर्चा आज भी की जाती है। खासतौर पर शक्तिमान (Shaktimaan) में रिपोर्टर गीता विश्वास (Geeta Vishwas) का किरदार अदा करने वालीं अभिनेत्री वैष्णवी मैकडोनाल्ड को भला कौन भूल सकता है।
शक्तिमान की गीता विश्वास फेम एक्ट्रेस की एक बेटी (Vaishnavi Macdonald Daughter) भी है, जो खूबसूरती में अपनी मां से दो कदम आगे हैं। आइए इस लेख में जानते हैं कि वैष्णवी की लाडली बेटी कौन है और वह रियल लाइफ में कैसी दिखती हैं।
कौन हैं वैष्णवी मैकडोनाल्ड की बेटी?
एक्टिंग करियर के पीक पर ही गीता विश्वास यानी वैष्णवी मैकडोनाल्ड ने बिजनेसमैन लेस्ली मैकडोनाल्ड से 1998 में शादी रचाई थी। कमाल की बात ये है कि इसी साल उनको शक्तिमान का ऑफर आया और वह कल्ट धारावाहिक का हिस्सा बनीं। शादी के कुछ सालों बाद वैष्णवी के घर एक नन्ही परी आई, जिसका नाम माग्रेटा मैकडोनाल्ड है।
ये भी पढ़ें- Ranveer Singh के हाथ आई Shaktimaan? फिल्म को लेकर एक्टर ने किया बड़ा खुलासा
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
टीन एज माग्रेटा की लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो को वैष्णवी आए दिन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों को देखकर आप उनकी बेटी की खूबसूरती का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
हालांकि, वैष्णवी मैकडोनाल्ड की बेटी माग्रेटा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव नहीं हैं, जिसकी वजह से उनके प्रोफेशनल से ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिलती है। माना जा रहा है कि वह फिलहाल कॉलेज लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में वह भी अपनी मां की तरह एक्टिंग की दुनिया में कदम रख सकती हैं।
शक्तिमान से वैष्णवी को मिला फेम
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 80 के दशक में आई कल्ट हॉरर मूवी वीराना से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वालीं वैष्णवी ने कई हिंदी मूवीज और टीवी सीरियल्स में काम किया। लेकिन मुकेश खन्ना के सुपरहीरो शो शक्तिमान से जो लोकप्रियता उनको मिली, वह शायद अन्य किसी और से नहीं मिल सकी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।