Move to Jagran APP

Ramayan में 'सीता-हरण' देख भावुक हुए 'रावण' अरविंद त्रिवेदी ने जोड़े हाथ, वीडियो हुआ वायरल

Ravan Emotional Watching Ramayan अरविंद त्रिवेदी ने जिस शिद्दत से रावण का किरदार निभाया था वो आज भी याद किया जाता है। (Photo- instagram)

By Manoj VashisthEdited By: Published: Mon, 13 Apr 2020 04:54 PM (IST)Updated: Tue, 14 Apr 2020 12:43 PM (IST)
Ramayan में 'सीता-हरण' देख भावुक हुए 'रावण' अरविंद त्रिवेदी ने जोड़े हाथ, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस लॉकडाउन में इन दिनों दूरदर्शन के डीडी नेशनल चैनल पर रामायण का प्रसारण किया जा रहा है। टीवी की दुनिया में इतिहास रच चुके इस धारावाहिक को वापसी पर भी वैसा ही प्यार मिल रहा है। साथ ही, उन कलाकारों के बारे में भी दिलचस्प जानकारियां सामने आ रही हैं, जिन्होंने रामायण में विभिन्न किरदार निभाये थे। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में फ़िलहाल वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी को सीता-हरण वाला एपिसोड देखते हुए दिखाया गया है। इस दौरान उन्हें इमोशनल होते हुए देखा जा सकता है।

loksabha election banner

रामायण का प्रसारण 1987-88 में हुआ था और अब अरविंद त्रिवेदी की उम्र 80 साल के पार है। अरविंद त्रिवेदी ने जिस शिद्दत से रावण का किरदार निभाया था, वो आज भी याद किया जाता है। रावण का अंहकार, उसकी हंसी और अभिमान को अरविंद त्रिवेदी ने सफलतापूर्वक पर्दे पर उतारा था। ऐसे में सीता-हरण के उस दृश्य को देखकर उनका भावुक होने लाज़िमी। वीडियो में अरविंद त्रिवेदी को हाथ जोड़ते हुए भी देखा जा सकता है। वीडियो सोशल मीडिया पर कई जगह शेयर किया गया है। 

 

View this post on Instagram

So touching. 84 year old veteran #ArvindTrivedi ji watched his #Ravana role after 30 years & seeks forgiveness from others 🙏🙏

A post shared by @ koro_na_hunter on

रामायण का निर्माण-निर्देशन रामानंद सागर ने किया था। शो में अरुण गोविल ने राम, दीपिका चिखलिया ने सीता, अरविंद त्रिवेदी ने रावण, सुनील लहरी ने लक्ष्मण और दारा सिंह ने हनुमान के किरदार निभाये थे। दोबारा प्रसारण में शो के चार एपिसोड्स को 170 मिलियन से अधिक दर्शक मिले थे, जो एक रिकॉर्ड है। वहीं, इस शो की बदौलत डीडी नेशनल ने टीआरपी चार्ट में भी बाज़ी मार ली है। डीडी नेशनल 13वें हफ़्ते में सबसे अधिक देखा जाने वाला चैनल बन गया। 

रामायण में काम करने वाले कई कलाकार अस दुनिया को अलविदा भी कह चुके हैं। इनमें सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर का निधन तो री-टेलीकास्ट से दो दिन पहले ही हुआ था। हनुमान जी बने दारा सिंह, मंथरा बनीं ललिता पवार, मेघनाद बने विजय अरोड़ा, कौशल्या बनीं जयश्री गडकर भी स्वर्ग सिधार चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.