Move to Jagran APP

'रामायण' शुरू होते ही 'सीता' के हाथ लगा ये बड़ा ऑफर, इस बायोपिक निभाएंगी लीड रोल

रामायण में सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। वह जल्द ही गालिबदीनदयाल एक युग पुरुष में नजर आने वाली हैं। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

By Priti KushwahaEdited By: Published: Wed, 01 Apr 2020 12:48 PM (IST)Updated: Wed, 01 Apr 2020 12:48 PM (IST)
'रामायण' शुरू होते ही 'सीता' के हाथ लगा ये बड़ा ऑफर, इस बायोपिक निभाएंगी लीड रोल
'रामायण' शुरू होते ही 'सीता' के हाथ लगा ये बड़ा ऑफर, इस बायोपिक निभाएंगी लीड रोल

नई दिल्ली, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर से 80 के दशक के कई पुराने टीवी शो फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है। वहीं दर्शकों में सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट रामानंद सागर के 'रामायण' को लेकर बनी हुई है। 'रामायण' में सीता और राम का किरदार निभाने वाले अरूण गोविल और दीपिका चिखलिया को आज भी दर्शक उनके दमदार अभिनय की वजह से याद करते हैं। इसी बीच 'रामायण' की सीता को लेेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।  

loksabha election banner

इसी बीच 'रामायण' में सीता का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। बता दें कि 'रामायण' फेम एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया जल्द ही एक बायोपिक करने जा रही हैं। दीपिका, सरोजनी नायडू के किरदार में नजर आ सकती हैं। उन्हें सरोजनी नायडू की बायोपिक ऑफर हुई है।

 

View this post on Instagram

In between interviews and phone calls # nature#isolation#positivemind #happy#ramayan#love #family

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में दीपिका चिखलिया ने इस बात का खुलासा कियाा है। उन्होंने कहा, 'मुझे सरोजनी नायडू की बायोपिक ऑफर हुई है हालांकि, मैंने अभी तक साइन नहीं की है। फिल्म धीरज मिश्रा ने लिखी है और वो ही डायरेक्ट करेंगे। लेकिन लॉकडाउन की वजह से धीरज ने अभी तक मुझे स्टोरी नहीं सुनाई है। हमें डीटेल्स पर ध्यान देना होगा। जब ये लॉकडाउन वगैरह खत्म हो जाएगा तो हम स्टोरी सेशन के लिए साथ बैठेंगे। अगर सबकुछ ठीक हुआ तो मैं इस फिल्म को करने का विचार कर रही हूं।'

इसके आगे दीपिका ने कहा, 'जैसी ही मुझे इस फिल्म के बारे में बताया गया मैंने इसपर रिसर्च करना शुरू कर दिया था। लेकिन मुझे ऑनलाइन उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली। वहीं जब मुझे ये बायोपिक ऑफर हुई तो मैं बेहद खुश हुई। क्योंकि मुझे एक बार फिर से इतिहास से जुड़ने का मौका मिलेगा।'

बता दें कि दीपिका फिल्म 'गालिब', 'दीनदयाल एक युग पुरुष' में नजर आने वाली हैं। दोनों ही फिल्मों के राइटर धीरज मिश्रा हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.