Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 3 में घमासान, अरमान मलिक ने विशाल पांडे से लड़ाई में पार की हद, इस बार हो जाएंगे एलिमिनेट?

    बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है जहां कंटेस्टेंट्स के झगड़ों के बिना बात नहीं बनती। कभी किचन में सफाई को लेकर तो कभी दिए गए किसी काम को लेकर बिग बॉस शो में हुए झगड़े हर सीजन का हाइलाइटिंग प्वाइंट रहे हैं। इस बार अरमान मलिक (Armaan Malik) और विशाल पांडे वह कंटेस्टेंट हैं जिनके बीच ठनी है ।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Wed, 24 Jul 2024 08:43 PM (IST)
    Hero Image
    'बिग बॉस ओटीटी 3' कंटेस्टेंट्स अरमान मलिक और विशाल पांडे

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अरमान मलिक और विशाल पांडे (Vishal Pandey) का झगड़ा 'बिग बॉस ओटीटी 3' के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। दोनों के बीच कृतिका मलिक पर किए गए कमेंट को लेकर झगड़ा हो चुका है। न सिर्फ झगड़ा, बल्कि अरमान ने विशाल को थप्पड़ भी मार दिया था। अब दोनों के बीच एक बार फिर बहसबाजी हो गई है। लेकिन इस बार बात पहले से भी आगे पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरमान-विशाल में फिजिकल फाइट

    'बिग बॉस' शो राइवलरी और फिजिकल फाइट्स के मामले में नया नहीं है। 'बिग बॉस ओटीटी 3' में अरमान मलिक(Armaan Malik) और विशाल पांडे के बीच तब से दुश्मनी है, जब से पायल ने कृतिका को लेकर विशाल के कमेंट के बारे में बताया है। तब अरमान ने विशाल को थप्पड़ मार दिया था, जिसकी सजा के तौर पर उन्हें पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया। वहीं, हालिया एपिसोड में दोनों के बीच फिजिकल फाइट होते देखने को मिली।

    यह भी पढ़ें: अरमान मलिक के साथ सोने को लेकर कृतिका और पायल की आपस में हुई थी क्या बात, पॉलोमी ने खोला इन तीनों का राज

    शिवानी पर भड़के अरमान

    दरअसल, इस बार झगड़ा कैप्टेंसी टास्क को लेकर हुआ। बिग बॉस ने शो में सभी को एक टास्क दिया, जिसमें शिवानी संचालक चुनी गईं। सभी कंटेस्टेंट्स को एक सेफ जोन में आना था, जिसमें कृतिका सबसे लास्ट कंटेस्टेंट थीं। जिस तरफ गेम जा रहा था, उसे देख अरमान को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने शिवानी पर चिल्लाना शुरू कर दिया। 

    अरमान और विशाल में फिर हुई लड़ाई

    ये देख विशाल ने अरमान से कहा कि कृतिका को अपने लिए खुद लड़ने दो। लेकिन अरमान नहीं माना। उन्होंने कहा कि वह कृतिका की तरफ से बोल सकते हैं। इसी बीच में दोनों के बीच बहस हो गई। ये बहस इतनी बढ़ गई कि अरमान ने विशाल को जोर का धक्का तक दे दिया। दोनों की लड़ाई में रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) और बाकी घरवाले बीच बचाव में आ गए।

    ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार अरमान फाइनली बाहर होंगे। पिछली बार जब उन्होंने विशाल को थप्पड़ मारा था, तो उन्हें पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया। फैंस लंबे समय से अरमान के एलिमिनेशन की डिमांड कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: भाईजान के फैंस के लिए खुशखबरी! Bigg Boss 18 को लेकर आया बड़ा अपडेट, Salman Khan होस्ट करेंगे शो