Move to Jagran APP

Pathaan: 'केजीएफ' और 'बाहुबली' को 'पठान' ने दी पटखनी, 400 करोड़ की कमाई के साथ बनी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म

Pathaan beat KGF 2 and Bahubali 2 शाह रुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन का सिलसिला जारी रखा है। फिल्म ने 4 दिनों में ही 400 करोड़ से ऊपर का बिजनेस कर लिया है।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeePublished: Sun, 29 Jan 2023 03:16 PM (IST)Updated: Sun, 29 Jan 2023 03:16 PM (IST)
Pathaan: 'केजीएफ' और 'बाहुबली' को 'पठान' ने दी पटखनी, 400 करोड़ की कमाई के साथ बनी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म
Pathaan beat KGF 2 and Bahubali 2 became Bollywood s biggest Weekend grosser

नई दिल्ली, जेएनएन। पठान ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धुंआधार कमाई से तूफान ला दिया है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर इस फिल्म ने 4 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 220 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और शनिवार को इस फिल्म ने दुनिया भर में 400 करोड़ से भी ज्यादा कलेक्शन कलेक्शन कर दिया। पठान से बॉलीवुड फिर से एक बार अपने सुनहरे दिनों के सपने देखने लगा है।

loksabha election banner

पठान ने तोड़ा केजीएफ-2 और बाहुबली 2 का रिकॉर्ड

साल 2022 साउथ फिल्मों के नाम रहा आरआरआर, केजीएफ चैप्टर 2, कार्तिकेय और कांतारा की सफलता ने बॉलीवुड को एक निराशा में डाल दिया था। कुछ फिल्मों को छोड़ दें तो पिछले साल हिंदी की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रही। अब पठान बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड का स्वर्णकाल वापस लाने वाली है।

लौट आएंगे बॉलीवुड के अच्छे दिन

25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई पठान एक के बाद एक पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के हिंदी वर्जन ने अपने पहले तीन दिनों में 160 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। इस तरह फिल्म ने केजीएफ 2 (हिंदी) को 20 करोड़ नेट और मूल हिंदी फिल्म संजू को 40 करोड़ नेट कमाई से पीछे छोड़ दिया है।

इस तरह पठान इस बॉलीवुड की टॉप वीकेंड ग्रॉसर फिल्म बन गई है। इस तरह से पहले वीकेंड की टॉप 10 ग्रॉसर फिल्में हैं...

1. पठान (हिंदी) - 160 करोड़

2. केजीएफ 2 (हिंदी) - 140 करोड़

3. बाहुबली - द कन्क्लूजन (हिंदी) - 127 करोड़

4. संजू - 119 करोड़

5. टाइगर जिंदा है - 114 करोड़

6. सुल्तान - 105 करोड़

7. दंगल (हिंदी) - 104 करोड़

8. ब्रह्मास्त्र (हिंदी) - 102 करोड़

9. बजरंगी भाईजान - 101 करोड़

10. रेस 3 - 100 करोड़

इस रिकॉर्ड के बारे में बात करते हुए, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने एक बयान में कहा, 'हिंदी सिनेमा के इतिहास में पठान का सबसे बड़ा 3 दिन का कलेक्शन देना अविश्वसनीय लगता है। ये अपने आप में काफी अलग एहसास है। 

ये भी पढ़ें

Pathaan Worldwide Collection Day 4: 'पठान' हुई 400 करोड़ के पार, शाह रुख की फिल्म ने दुनियाभर में मचाया तहलका

kangana Ranaut: 'भारत में मुस्लिम एक्टर्स को हमेशा प्यार मिला, नफरत मत फैलाओ'- पठान के सक्सेस पर बोलीं कंगना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.