Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nikki Tamboli से सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली पुलिस की इकोनामिक ऑफेंस विंग कर रही है पूछताछ

    Sukesh Chandrasekhar Extortion Case सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में निक्की तंबोली का नाम आया हैl अब उनसे पूछताछ की जा रही हैl खबर है कि वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में सुकेश से मिलने भी गई हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Fri, 23 Sep 2022 01:28 PM (IST)
    Hero Image
    Sukesh Chandrasekhar Extortion Case: निक्की तंबोली से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Sukesh Chandrasekhar Extortion Case: बिग बॉस 14 से फेमस हुई निक्की तंबोली सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब दिल्ली पुलिस की इकोनामिक ऑफेंस विंग के कार्यालय पहुंची हैl इस अवसर पर उनसे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जा रही हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Nikki Tamboli Trolled: निक्की तंबोली को बैग के साथ किया गया स्पॉट, ट्रोल ने कहा, 'चंद्रशेखर तिहाड़ में..'

    निक्की तंबोली सुकेश चंद्रशेखर से मिलने दिल्ली के तिहाड़ जेल भी गई थी

    गौरतलब है कि यह खबर भी आई है कि सुकेश चंद्रशेखर ने निक्की तंबोली को साढ़े 3 लाख रुपये का एक बैग भी दिया हैl वहीं निक्की तंबोली सुकेश चंद्रशेखर से मिलने दिल्ली के तिहाड़ जेल भी गई थीl इन सभी वाकयों से जुड़े प्रश्नों के उत्तर आज निक्की तंबोली को देना होगाl उनका नाम 200 करोड़ रुपये की धन उगाही के मामले में आया हैl उन्हें शुक्रवार सुबह 11 बजे इकोनामिक ऑफेंस विंग के कार्यालय में बुलाया गया थाl निक्की तंबोली बिग बॉस 14 से काफी फेमस हुई हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

    यह भी पढ़ें: Sukesh संग नाम जुड़ने के बाद एयरपोर्ट पर दिखीं निक्की तंबोली, ट्रोल बोले- ‘ये वही गुच्ची वाला बैग है ना जो... ?’

    निक्की तंबोली ने सुकेश चंद्रशेखर से सुकेश से कई उपहार भी लिए हैं

    खबरों के अनुसार दिल्ली पुलिस की इकोनामिक ऑफेंस विंग को एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट के उस बयान से जानकारी मिली कि उन्होंने सुकेश से कई उपहार लिए हैंl निक्की तंबोली सुकेश चंद्रशेखर से पिंकी ईरानी के माध्यम से मिली है जो कि सुकेश चंद्रशेखर की खास थीl पिंकी ईरानी ने सुकेश का परिचय निक्की से साउथ इंडियन प्रोड्यूसर के तौर पर कराया हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

    सुकेश चंद्रशेखर मामले में जैक्लिन फर्नांडिस को सह-अभियुक्त बनाया गया है

    निक्की तंबोली ने दक्षिण की फिल्मों में भी काम किया हैl इसके बाद वह टीवी इंडस्ट्री में आईl उन्हें सुकेश से साढ़े ₹3 लाख का गुची का बैग भी उपहार में मिला हैl 17 अगस्त को एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने एक चार्जशीट फाइल की हैl इसमें जैक्लिन फर्नांडिस को सह-अभियुक्त बनाया गया हैl वहीं मामले में नोरा फतेही से भी पूछताछ की जा चुकी हैl सुकेश चंद्रशेखर इन दिनों जेल में है और उन पर कई लोगों को साथ चीटिंग करने का आरोप लगाया हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)